scorecardresearch
 

TikTok पर तमंचा लहराकर बनाते थे वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका इलाके में एक मामला सामने आया है, जहां टिकटॉक पर तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाना युवकों को महंगा पड़ गया और पुलिस ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

Advertisement
X
टिकटॉक पर तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाने वाले पुलिस के गिरफ्त में (फोटो-आजतक)
टिकटॉक पर तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाने वाले पुलिस के गिरफ्त में (फोटो-आजतक)

Advertisement

सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोगों को लोकप्रिय होने की जैसे होड़ मची हुई है और इसी वजह से कुछ लोग फेमस होने के चक्कर मे सोशल मीडिया पर गलत काम करने से ही बाज नहीं आते हैं. यही कारण है कि कभी कभी उनकी ये हरकतें, उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा देती है. ऐसा ही एक मामला, दिल्ली के द्वारका इलाके का है, जहां टिकटॉक पर तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया और पुलिस ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

दरअसल एक ऐप टिकटॉक पर मशहूर होने के लिए खुद को हनी सिंह के फैन बताने वाले सलीम उर्फ शहजादा ने तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाया और टिकटॉक पर डाल दिया. जिसके बाद द्वारका पुलिस के स्पेशल टीम ने उसे और उसके दोस्त दोनों को गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया.

Advertisement

द्वारका के एडिशनल डीसीपी आर पी मीना ने बताया कि ये जुर्म की दुनिया में फेमस होने के लिए और अपनी पहचान बनाने के लिए सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट कर रहे थे. ये दोनों क्रिमिनल्स सोशल साइट टिकटॉक पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो डालते थे और यो यो हनी सिंह के गानो पर हथियार लहराते हुए डांस का वीडियो भी डालते थे. पकड़े गए आरोपियों के नाम शहजादा और मोनू है. इनके पास से एक पिस्टल और ज़िंदा कारतूस के साथ एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है.

पुलिस ने बताया कि ये दोनों उत्तम नगर इलाके के गौरी गैंग के मैम्बर थे और सोशल मीडिया पर अपने गैंग को फेमस कर रहे थे, ताकि यंग क्रिमिनल्स इन्हें ज्वाइन करें और ये गैंग के लीडर बन सकें. पुलिस के मुताबिक, उत्तम नगर में रहने वाला शहजादा पिछले साल एक चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. विकासपुरी में रहने वाला उसका दोस्त मोनू उर्फ आकाश भी वीडियो में उसके साथ था. दसवीं पास शहजादा अच्छे कपड़े पहनने, महंगी शराब और सिगरेट का शौकीन है.

दरअसल शाहजादा, हनी सिंह के गानों पर टिकटॉक बनाकर सोशल मीडिया पर डालता था. उसे पता था कि आजकल ऐसे ऐप चल रहे हैं तो इन पर आकर वह कम समय में इलाके में अपनी धाक जमा सकता है. ताजा वीडियो में उसने पिस्टल लहराकर वीडियो बनाया. उसके ऐसे वीडियो पर लाइक भी आ रहे थे. इसलिए उसे इसका चस्का लग गया. लेकिन तभी यह वीडियो पुलिस के हाथ लग गया और ये दोनों पुलिस गिरफ्त में आ गए.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक इन्हें ट्रैप करके विपिन गार्डन में तब पकड़ा गया जब वह हथियार के साथ किसी से मिलने जा रहा था. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उनके पास से दो पिस्टल और कारतूस बरामद हुए. इस दौरान दोनों ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन भाग नहीं पाए. पुलिस के मुताबिक यह लड़का गौरी गैंग से ताल्लुक रखता है और इस गैंग को बड़ा बनाने के लिए वो ऐसा कर रहा था.

Advertisement
Advertisement