दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के ठीक सामने एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उसकी लाश पीएम हाउस के ठीक सामने नाले के पास झाड़ियों में मिली. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
प्रधानमंत्री आवास के पास दिल्ली पुलिस के एक एएसआई की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. इस बात जानकारी पुलिस को एक राहगीर ने दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने जांच में पाया कि पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की.
मृतक की पहचान दिल्ली पुलिस के एएसआई टी.पी. अनिरुद्ध के रूप में हुई. वह दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन में तैनात था. उसके शरीर पर गोली का निशान था. फिलहाल पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अब इस बात की छानबीन कर रही है कि पुलिसकर्मी ने खुदकुशी क्यों की. उसकी मौत के पीछे की असल वजह क्या थी.