scorecardresearch
 

दिल्लीः 150 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा इनामी गैंगस्टर

गैंगस्टर अक्षय के खिलाफ हत्या और लूट के कई मामले दिल्ली में दर्ज हैं. सबसे ताजा मामला इसी साल के मई महीने का है, जब अक्षय ने अपने दोस्त और गैंगस्टर संदीप मेंटल और पवन की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी थी.

Advertisement
X
पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है (फोटो- हिमांशु)
पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है (फोटो- हिमांशु)

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने 150 किलोमीटर तक पीछा करके दिल्ली के खतरनाक गैंगस्टर अक्षय डागर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अक्षय बेहद तेज और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाता हुआ हिमाचल प्रदेश के कालका इलाके से फरार हुआ था और पुलिस ने उसे बिलास पुर रोड के पास आकर दबोचा. ये पूरी दूरी तकरीबन 150 किलोमीटर की है.

अक्षय के खिलाफ दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या और लूट के मामले शामिल है. सबसे ताजा मामला इसी साल के मई महीने का है, जब अक्षय ने अपने दोस्त और गैंगस्टर संदीप मेंटल और पवन की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी थी.

2 मई के दिन संदीप मेंटल अपने दोस्त के साथ कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा था, जब अक्षय ने उस पर हमला किया था. अक्षय ने उस वक्त लोगों की भीड़ के बीच कई रुंड गोली चलाई थी. इस वारदात के बाद अक्षय पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था और अक्षय की तलाश में जुटी थी.

Advertisement

इस बीच पुलिस को पता लगा कि अक्षय हिमाचल के कालका जी इलाके में छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस की टीम तुंरत हिमाचल प्रदेश पहुंच गई. वहां पुलिस ने पहले तो करीब 24 घंटे तक अक्षय के अड्डे पर नजर बना कर रखा और उसके बाद जब पुलिस ने देखा कि अक्षय कार से कहीं जा रहा है तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की.

लेकिन अक्षय ने कार की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने 150 किलोमीटर तक अक्षय़ का पीछा किया और फिर अक्षय को दबोचा. इस दौरान दिल्ली में तैनात पुलिस की एक टीम वहां पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि अक्षय और संदीर मेंटल कभी अच्छे दोस्त होते थे, लेकिन जमीन के एक टुकड़े को लेकर दोनों में झगड़ा शुरु हुआ और अक्षय ने संदीप की हत्या कर दी थी.

Advertisement
Advertisement