दिल्ली के महरौली में एक प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध मौत हो गई. मृतक बीती रात अपने दोस्त के साथ पार्टी करने गया था. उसकी लाश एक चार मंजिला इमारत की छत पर मिली. पहली नजर में यह हत्या की वारदात लग रही है.
मामला महरौली के जाटव मोहल्ला का है. प्रॉपर्टी डीलर मदन अरोड़ा गुरुवार रात यहां अपने एक ट्रेवल एजेंट दोस्त अनिल के घर पार्टी करने आया था. दोनों दोस्त इमारत की चौथी मंजिल पर बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान वहां संदिग्ध हालात में मदन की मौत हो गई.
खुद अनिल ने 100 नंबर पर कॉल करके इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची छत पर खून बिखरा हुआ था. और मृतक मदन अरोड़ा के सिर पर चोट के निशान भी थे. पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया. अनिल को भी पुलिस साथ में ले आई.
पुलिस ने अनिल को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने बताया कि पास में ही पटाखे चल रहे थे. उसे नहीं पता कि अनिल की मौत कैसे हुई. पुलिस के मुताबिक अनिल ने ही मदन को अपने घर पार्टी के लिए बुलाया था.
पुलिस इसे प्रॉपर्टी विवाद का मामला मानकर जांच कर रही है. मदन के परिवार वाले भी इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस केस की जांच में जुट गई है.