दिल्ली से गायब प्रॉपर्टी डीलर की लाश यूपी के गाजियाबाद में मिलने से सनसनी फैल गई. दिल्ली के करावल नगर में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप चौहान 23 जुलाई को अपने घर से निकले थे. उसके बाद वो अपने घर नहीं पहुंचे. तभी से परिजन और दिल्ली पुलिस उनकी तलाश कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक 23 जुलाई की शाम को करीब पांच बजे प्रदीप घर से निकले थे. जाते वक्त उन्होंने रात दस बजे तक घर वापस आने की बात कही थी. लेकिन जब प्रदीप अगले दिन सुबह तक घर वापस नहीं लौटे और उनका मोबाइल फोन भी बंद हो गया तो घरवालों ने तुरंत पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
दिल्ली पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए प्रदीप की आखिरी लोकेशन ट्रेस की लेकिन कोई फायद नहीं हुआ. इस बीच पुलिस को गाजियाबाद पुलिस से एक सूचना मिली. दरअसल, गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि लोनी इलाके में एक शख्स की लाश सड़क के किनारे मिली है.
दिल्ली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर जा पहुंची तो पता चला कि प्रदीप की लाश सड़क के किनारे खंभे के बगल में पड़ी थी. पुलिस को खंभे पर खून के निशान भी मिले हैं. लेकिन पुलिस को अब तक ये सुराग नहीं मिल सका है कि प्रदीप की मौत की वजह क्या रही.
प्रदीप के घरवालों का कहना है कि प्रदीप की हत्या की गई है और इसमें उसके दोस्त का हाथ हो सकता है, लेकिन पुलिस का कहना है कि कत्ल के पीछे का मकसद भी साफ नहीं है. इसलिए पुलिस इस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है. ताकि साफ हो सके कि अगर ये हत्या है तो प्रदीप का कत्ल किसने और किस वजह से किया. या फिर प्रदीप किसी हादसे का शिकार तो नहीं हुआ.