scorecardresearch
 

पढ़ि‍ए दिल्‍ली गैंगरेप पर क्‍या हुआ दिनभर...

शनिवार को विजय चौक और इंडिया गेट पर जबरदस्‍त जनाक्रोश देखने को मिला. रविवार को भी जनाक्रोश में कोई कमी देखने को नहीं मिली. इस बीच सरकार ने नई दिल्‍ली इलाके में धारा 144 लागू कर दी. इसके बावजूद प्रदर्शनकारी इंडिया गेट पहुंचे और उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई.

Advertisement
X

Advertisement

शनिवार को विजय चौक और इंडिया गेट पर जबरदस्‍त जनाक्रोश देखने को मिला. रविवार को भी जनाक्रोश में कोई कमी देखने को नहीं मिली. इस बीच सरकार ने नई दिल्‍ली इलाके में धारा 144 लागू कर दी. इसके बावजूद प्रदर्शनकारी इंडिया गेट पहुंचे और उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई.
08.09 PM: पीडि़त का एक और ऑपरेशन किया गया: डॉक्‍टर
08.08 PM: प्रदर्शनकारियों पर सख्‍ती मामले में दिल्‍ली पुलिस से नाराज हुईं शीला दीक्षित.
08.06 PM: दिल्‍ली में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए: शीला दीक्षित.
07.35 PM: हालात के लिए पीएम जिम्‍मेदार: लालकृष्‍ण आडवाणी
07.19 PM: कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर दिल्‍ली कैबिनेट की बैठक खत्‍म.
07.12 PM: RAF के 5 और दिल्‍ली पुलिस के 3 जवान जख्‍मी, आरएमएल में भर्ती.
07.05 PM: लोगों ने दिल्‍ली सचिवालय के बाहर कैंडल मार्च निकाला.
06.45 PM: दिल्‍ली पुलिस कांस्‍टेबल सुभाष गंभीर रूप से घायल, राम मनोहर लोहिया में भर्ती.
06.37 PM: दिल्ली हाई कोर्ट का ऐलान, सर्दी की छुट्टियों के तुरंत बाद बलात्कार के मामलों के लिये गठित 5 नई स्पेशल कोर्ट शुरू होंगी. सभी एडिश्नल सेशन जजों को निर्देश दिया गया है कि वो बलात्कार के मामलों को डे टु डे बेसिस पर सुनेंगे. वसंत विहार गैंग रेप मामले की सुनवाई कौन करेगा, कितने दिन में सुनवाई होगी..ये सब फैसला चार्जशीट फाइल होते ही ले लिया जायेगा.
06.15 PM: लोगों का आंदोलन उपद्रवियों ने हाईजैक किया: पुलिस
05.52 PM: पुलिस ने इंडिया गेट से सभी प्रदर्शनकारियों को हटाया.
05.47 PM: इंडिया गेट की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद किया गया.
05.44 PM: मीडिया वालों पर भी पानी की बौछारें हुई, कई कैमरा टूटे.
05.39 PM:ABVP और SFI के युवा नेता इंडिया गेट पहुंचे.
05.31 PM: कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित ने दिल्‍ली के पुलिस कमिश्‍नर को हटाने की मांग की.
05.29 PM: सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज गैंगरेप की जांच करेंगे.
05.23 PM: 24 दिसंबर को दिल्‍ली मेट्रो के 10 साल पूरे होने वाला समारोह रद्द हुआ.
05.15 PM: हिंसा का सहारा ना लें, शांति बनाए लोग: सुषमा
05.09 PM: प्रदर्शनकारियों ने इंडिया गेट में फिर से बैरिकेड तोड़ा.
05.03 PM: पीडि़त लड़की को फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया.
04.56 PM: मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के आवास पर शाम 5:30 बजे कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर बैठक.
04.51 PM: सुषमा स्‍वराज ने सर्वदलीय बैठक के लिए गृहमंत्री से बात की.
04.45 PM: राजपथ पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए.delhi protest
04.20 PM: प्रदर्शन में राजनीतिक लोग पथराव कर रहे हैं: पुलिस
03.58 PM: जंतर-मंतर पर बाबा रामदेव के समर्थकों पर लाठीचार्ज.

Advertisement

03.50 PM: बाबा रामदेव व समर्थकों का जंतर मंतर पर प्रदर्शन
03.15 PM: जंतर मंतर पहुंचे बाबा रामदेव कहा, दिल्‍ली में धारा 144 लगाना गलत
03.10 PM: इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन जारी, नारेबाजी
02.45 PM: राजपथ पर फिर आंसू गैस के गोले दागे गए
02.35 PM: रणजीत सिंह फ्लाइओर पर पहुंचा रामदेव का काफिला
02.32 PM: पुलिस गश्‍त में हो सुधार: सोनिया गांधी
02.27 PM: रेयरेस्‍ट ऑफ द रेयर केस के लिए देंगे अर्जी: आरपीएन सिंह
02.24 PM: बाबा रामदेव को रामलीला मैदान जाने को कहा गया
02.21 PM: संवेदनशील हो पुलिस: सोनिया गांधी
02.15 PM: गैंगरेप पीड़ि‍त लड़की के शरीर में बढ़ रहा है इंफेक्‍शन: डॉक्‍टर
02.12 PM: लड़की के शरीर में बढ़ रहा है इंफेक्‍शन: डॉक्‍टर
01.40 PM: बाबा रामदेव को प्रगति मैदान के पास रोका गया
01.36 PM: गैंगरेप पीड़ि‍त लड़की की हालत नाजुक: डॉक्‍टर
01.30 PM: पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच फिर हुई झड़प, पुलिस ने रेलभवन के पास किया लाठीचार्ज
01.26 PM: सफदरजंग अस्पताल और साकेत कोर्ट के बाहर प्रदर्शन
01.16 PM: इंडिया गेट जाने पर अड़े बाबा रामदेव के समर्थक

01.03 PM: इंडिया गेट पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर छोड़े आंसू गैस के गोले.
12.54 PM: इजाजत मिलने के बाद इंडिया गेट की तरफ बढ़ रहे हैं प्रदर्शनकारी
12.52 PM: सरकार ने दी इंडिया गेट पर प्रदर्शन की इजाजत
12.49 PM: अशोक रोड पर केजरीवाल ने दिया धरना
12.48 PM: संदीप दीक्षित की गाड़ी के साथ प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़
12.45 PM: रेल भवन के पास प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
12.35 PM: विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा: प्रदर्शनकारी
12.31 PM: रेप केस में सोनिया गांधी ने कानून में बदलाव लाने का भरोसा दिया: प्रदर्शनकारी
12.23 PM: इंडिया गेट पर फिर जमा हुए प्रदर्शनकारी
12.18 PM: सोनिया गांधी के साथ खत्‍म हुई प्रदर्शनकारियों की बातचीत
11.16AM: सोनिया के साथ प्रदर्शनकारियों की बातचीत में राहुल गांधी और गृह राज्‍यमंत्री आरपीएन सिंह भी मौजूद हैं.
11.12AM: सोनिया गांधी और 5 प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत हो रही है.
11.04AM: पुलिस ने इंडिया गेट को प्रदर्शनकारियों से खाली कराया.
11.00AM: सरकार ने शांति बनाए रखने की अपील की.
10.57AM: सूत्रों के अनुसार सर्वदलीय बैठक बुला सकती है सरकार
10.57AM: पुलिस बाबा रामदेव को रामलीला मैदान ले जा सकती है.
10.55AM: बाबा रामदेव को हिरासत में नहीं लेगी पुलिस.
10.50AM: प्रदर्शन करने से कैसे रोक सकती है सरकार: केजरीवाल
10.46AM: जनता से डर गई है सरकार: केजरीवाल
10.42AM: रामदेव समर्थकों को रामलीला मैदान पहुंचने से रोकेगी सरकार
10.35AM: प्रदर्शनकारियों ने उन्‍हें गिरफ्तार करके ले जाने के लिए लाई गई बसों के टायरों की हवा निकाली.
10.33AM: दिल्‍ली गैंगरेप: पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प
10.29AM: बलात्‍कारियों के साथ खड़ी है सरकार: बाबा रामदेव
10.28AM: प्रदर्शन करने से रोकना अधिकारों का हनन: रामदेव
10.25AM: सोनिया गांधी अधिकारों का प्रयोग करें: रामदेव
10.24 AM: मैं इंडिया गेट जरूर जाउंगा: बाबा रामदेव
10.23 AM: इंडिया गेट से हटने को तैयारी नहीं प्रदर्शनकारी
10.19 AM: इं‍डिया गेट से पुलिस प्रदर्शनकारियों को जबरदस्‍ती हटाने की कोशिश कर रही है जबकि कई प्रदर्शनकारी डीटीसी बस के सामने और नीचे लेट गए हैं.
10.16 AM: महिला प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए लिए महिलापुलिसकर्मियों की भारी कमी.
10.14 AM: प्रदर्शनकारियों को जबरदस्‍ती उठाकर गाड़ि‍यों में भर रहे हैं पुलिसकर्मी.
10.12 AM: इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में हजारों की संख्‍या में पहुंचे प्रदर्शनकारी.
10.10 AM: प्रदर्शनकारियों को इंडिया गेट, जंतर मंतर और सोनिया गांधी के घर के आसपास से हटाने के लिए डीटीसी की गा‍ड़ि‍यां तैनात की गई.
10.06 AM: कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के घर के बाहर पहुंचे प्रदर्शनकारी.
10.03 AM: सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री आरपीएन सिंह.
10.00 AM: दक्षिण दिल्‍ली में मशाल जलाने पर लगी रोक.
9.54 AM: जंतर मंतर पर सुबह से ही जुटने लगे थे प्रदर्शनकारी. पहले सरकार ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत दी थी.
9.53 AM: इंडिया गेट और जंतर मंतर से भी हटाए जा रहे हैं प्रदर्शनकारी.
9.52 AM: सरकार ने जंतर मंतर पर भी लागू की धारा 144.
9.27 AM: शनिवार के प्रदर्शन से सबक लेते हुए पुलिस ने इंडिया गेट जाने वाले सभी रास्‍ते बंद किए गए.
9.19 AM: राजपथ, विजय चौक से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया.
9.15 AM: रामलीला मैदान जा सकते हैं प्रदर्शनकारी.
9.06 AM: पु‍लिस ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत दी. जंतर मंतर छोड़कर पूरे नई दिल्‍ली इलाके में धारा 144 लागू.
8.42 AM: बवाना में प्रदर्शनकारियों के लिए अस्‍थाई जेल बनायी गई
8.40 AM: मंडी हाउस, पटेल चौक, उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय, रेस कोर्स, बाराखंबा, खान मार्केट मेट्रो स्‍टेशनों पर ताला लगाया गया.
8.30 AM: इंदिरापुरम, तिमारपुर और बवाना में कई प्रदर्शनकारी छोड़े गए.
8.28 AM: दिल्‍ली की सभी सीमाएं सील, प्रदर्शनकारियों को दिल्‍ली में घुसने की इजाजत नहीं.
08.20 AM: पूरे नई दिल्‍ली इलाके में पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है.
07.06 AM: शनिवार सुबह से विजय चौक पर डटे प्रदर्शनका‍रियों से विजय चौक को खाली कराया गया, दिल्‍ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, बस से ले जाए गए प्रदर्शनकारी.
07.00 AM: दिल्ली गैंगरेप को लेकर आधी रात प्रदर्शनकारियों से मिली सोनिया गांधी, जमीन पर बैठकर की बात, सख्त कार्रवाई का दिलाया भरोसा.
06.45 AM: गैंगरेप के खिलाफ आज भी दिखेगा जनाक्रोश, इंडिया गेट पर जुटेंगे लोग, सरकार हुई सतर्क, अगले आदेश तक 7 मेट्रो स्टेशनों को किया बंद.

Advertisement
Advertisement