दिल्ली के पंजाबी बाग थाने की पुलिस टीम ने हाई प्रोफाइल दो लुटेरों को गिरफ्तार की है. ये लुटेरे दिन में अच्छी नौकरी करते थे और रात में मौज-मस्ती, काजू, बादाम के साथ शराब पीने के लिए कैब ड्राइवर की पिटाई करके लूटपाट करते थे.
पंजाबी बाग थाने की पुलिस टीम ने कशिश कालरा और अंकित नाम के आरोपियों को गिरफ्तार की है. यह दोनों पश्चिम विहार इलाके के रहने वाले हैं. इनमें से कशिश भारती विद्यापीठ से एमबीए करके एक प्राइवेट बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पोस्ट पर काम करता है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपियों ने पश्चिम विहार से पीतमपुरा जाने के लिए एक ओला कैब बुक कराया. मादीपुर इलाके में उसने ड्राइवर के गले में हाथ डालकर उसे फंसा लिया और फिर उसकी पिटाई करके उससे 4500 रुपए लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी कैब से फरार हो गए.
इस मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली और उसके बाद पंजाबी बाग थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने इसके बाद ड्राइवर से पूछताछ और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से छानबीन शुरू की.