scorecardresearch
 

दिल्लीः सवारी बनकर आए बदमाशों ने लूट ली ओला कैब, 2 गिरफ्तार

Ola Cab Loot पुलिस को 100 नम्बर पर फोन कर किसी ने जानकारी दी थी कि पंजाबी बाग इलाके में कुछ बदमाश एक ओला कैब लूट कर फरार हो गए हैं. मौके पर पीसीआर के साथ-साथ पंजाबी बाग थाने की पुलिस भी पहुंच गई.

Advertisement
X
पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है (फोटो- हिमांशु मिश्रा)
पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है (फोटो- हिमांशु मिश्रा)

Advertisement

दिल्ली में अपराधी कब और किस रूप में मिल जाए, ये बता पाना मुश्किल हो गया है. दिल्ली में एक ओला कैब ड्राइवर कॉल पर गया. सवारी बैठाकर निकल गया. रास्ते में सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने अपना असली रूप दिखाया और उसकी कैब को लूटकर फरा हो गए.

कार लूट की ये वारदात दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके की है. 27 फरवरी की देर रात पुलिस को 100 नम्बर पर फोन कर किसी ने जानकारी दी थी कि पंजाबी बाग इलाके में कुछ बदमाश एक ओला कैब लूट कर फरार हो गए हैं. मौके पर पीसीआर के साथ-साथ पंजाबी बाग थाने की पुलिस भी पहुंच गई.

मौके पर पुलिस को ओला कैब का ड्राइवर मिला. उसने पुलिस को बताया कि बुध विहार इलाके से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए उसने चार लोगों को गाड़ी में बिठाया था. लेकिन उसकी कैब जैसे ही पंजाबी बाग इलाके में पहुंची तो गाड़ी में बैठे चार में से एक शख्स ने ड्राइवर को गाड़ी रोकने को कहा और जबरदस्ती गाड़ी रोक करके उसे उतार दिया.

Advertisement

फिर कार सवार सभी चार लोग गाड़ी लूटकर फरार हो गए. ड्राइवर के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली और कैब में लगे जीपीएस सिस्टम के जरिए गाड़ी को ट्रैक करना शुरू कर दिया. साथ ही पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की.

पुलिस की एक टीम बुध विहार के उस इलाके में पहुंची. जहां से वो लुटेरे सवारी बन कर कैब में बैठे थे. वहीं से पुलिस को उन लुटेरों का सुराग मिला. इसके बाद पुलिस की टीम दो लुटेरों तक पहुंच गई. दोनों विजय विहार के रहने वाले हैं.

पुलिस का कहना है कि पकड़ में आए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. ताकि उनके फरार साथियों का सुराग मिल सके. पुलिस ने दोनों के पास से लूटी गई ओला कैब भी बरामद कर ली है.

Advertisement
Advertisement