दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करने वालों को अपना शिकार बनाता था. जहां कहीं भी इन्हें बिना टिकट का यात्री मिलता था, ये गैंग अपना काम शुरू कर देता था. पुलिस ने इस गैंग के 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक पहले इस शातिर गैंग का एक आदमी ऐसे यात्री को तलाश कर उसे विश्वास दिलाता था कि वह उसे टिकट दिलवा सकता है. वो भी बिना ज्यादा पैसा लिए. जब शिकार पूरी तरह से जाल में फंस जाता था तो गैंग के दो लोग बड़े अफसर से मिलाने के नाम पर उसे आसपास के इलाके में ले जाते थे.
किसी बहाने से पहले उस यात्री का सामान रखवा लेते थे और उस सामान की रखवाली उन्हीं के गैंग का कोई सदस्य करता था, फिर आगे जाकर मोबाइल और कैश भी ले लेते और वहां से फरार हो जाते थे. पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने अब तक सौ से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है.
गैंग के ज्यादातर बदमाश दिल्ली के उत्तम नगर और गुड़गांव के रहने वाले हैं. ये सुबह के वक्त एक जगह जुटते फिर तीन-तीन का गुट बना कर अलग अलग बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों की तरफ निकल जाते थे. पुलिस ने अब तक 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कई आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड और 20 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
पुलिस की पकड़ में आए एक बदमाश का कहना है कि उनका गैंग बहुतों को शिकार बना चुका है, लेकिन वह अभी नया शामिल हुआ है लिहाजा सिर्फ दो वारदातों को ही अंजाम दे पाया था. पुलिस का कहना है कि इस गैंग के पास से जो कागजात मिले हैं, उसी के आधार पर पीड़ितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.