दिल्ली गैंगरेप के खिलाफ लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा. बीती रात करीब सैकड़ों प्रदर्शनकारी अपनी फरियाद लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पहुंच गए. घर के बाहर लोगों की नारेबाजी के बीच आखिरकार सोनिया बाहर निकलीं और प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कीं. सोनिया ने लोगों की बातें तो सुनीं लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया.
प्रदर्शनकारी सोनिया से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे थे .और सोनिया शांतभाव से सभी की बातें सुन रही थीं. कंपकपाती ठंड में सोनिया ने 20 मिनट का समय तो निकाला, लेकिन प्रदर्शनकारियों को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया.
सोनिया ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वो सुबह इस बारे में बात करेंगी और उन्हें दस बजे तक इंतजार करना होगा. पहले राष्ट्रपति भवन फिर दस जनपथ, लोगों का गुस्सा साफ बता रहा है कि जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता उनकी लड़ाई जारी रहेगी.