दिल्ली में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति रोज की तरह अपने काम पर चला गया. इस हत्याकांड का खुलासा देर शाम उस वक्त हुआ, जब मृतका का बेटा और बहू घर वापस लौटे.
हत्या की यह वारदात दिल्ली के आरके पुरम इलाके में हुई. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के आरोप में मृतका के पति बलराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर ली है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी बलराम अपने परिवार के साथ आरके पुरम में रहता है. सोमवार की सुबह बलराम ने सोते वक्त अपनी पत्नी वीना को गोली मार दी. दो गोली लगने की वजह से वीना की मौके पर ही मौत हो गई.
हैरानी की बात ये है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति इत्मिनान से अपनी ड्यूटी पर चला गया और दिनभर काम करता रहा. इस दौरान शाम के वक्त महिला का बेटा और बेटी घर लौटकर आए तो उन्होंने वहां वीना को मृत पाया.
वे दोनों एक शादी समारोह में भाग लेने बाहर गए हुए थे. उन दोनों ने फौरन 100 नंबर पर कॉल की. मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी गई. शक की बिनाह पर पुलिस ने आरोपी बलराम से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने बलराम को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक बलबीर को अपनी पत्नी पर अवैध रिश्तों का शक था. जिसके चलते बलबीर ने सोमवार की सुबह सोते में अपनी पत्नी वीना को गोली मार दी. गोली वीना के पेट में लगी. एक गोली से जब वीना नहीं मरी तो उसने अपनी पत्नी के सीने में दूसरी गोली मार दी. जिससे फौरन उसकी मौत हो गई.