दिल्ली में फिर दिल दहला देने वाला एक रोडरेज का मामला सामने आया है. जिसमें मामूली से विवाद के बाद एक कार सवार शख्स ने बाइक सवार दो युवकों को गोली मार दी. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई है.
मामला दिल्ली के कंझावला इलाके का है. मंगलवार की रात बापरौला निवासी प्रदीप और पवन बाइक से अपनी बहन के घर जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें हॉर्न देकर साइड मांगी. साइड न देने पर कार सवार उन्हें गालियां देने लगे, इस पर पवन और प्रदीप ने भी उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी. इस बात पर भड़के कार सवारों ने उनकी बाइक को बीच में ही रुकवा दिया.
बाइक रुकते ही एक आरोपी ने प्रदीप को थप्पड़ जड़ दिया. जब उसने इसका विरोध किया गया तो दूसरे आरोपी ने रिवाल्वर से दोनो पर गोलियां बरसा दी और वहां से फरार हो गए. प्रदीप को दो और पवन को एक गोली लगी. कुछ लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रदीप की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि पवन की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने घायल पवन के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस इस मामले को हाल ही में द्वारका में हुई एक हत्या के केस से जोड़ रही है. वहां भी एक वरना कार सवार बदमाश ने युवक की हत्या की थी. दोनों वारदातों में एक ही मॉडल और रंग की कार सामने आई है. फिलहाल पवन के बयानों के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.