देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर रोड रेज की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक साइकिल सवार के ऑटो से टकराने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि साइकिल सवार की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. सरेआम हुए इस कत्ल से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
मामला पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके का है. मंगलवार की सुबह यहां की एक व्यस्त सड़क पर एक साइकिल सवार के ऑटो से टकराने पर विवाद हो गया. पहले साइकिल सवार और ऑटो चालक आपस में बहस करते रहे. फिर बात इतनी बढ़ गई कि ऑटो चालक ने तेजधार चाकू निकाल लिया. और साइकिल सवार पर हमला बोल दिया.
चाकू लगने से 32 वर्षीय साइकिल सवार व्यक्ति खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा. और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सरेआम हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर ऑटो वाला वहां से फरार हो गया. फरार आरोपी ऑटो चालक की पहचान कर ली गयी है. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक की पहचान कर ली गई है. वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का रहने वाला था. उसका नाम हीरालाल था. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना भेज दी है. यह वारदात सुबह करीब पौने नौ बजे की है.
-इनपुट भाषा