दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 में एक कार के अंदर महिला और पुरुष की लाश मिली है. दोनों को गोली लगी हुई है. पुरुष पेशे से डॉक्टर है, जबकि महिला नर्सिंग होम की एमडी बताई जा रही है. डीसीपी के मुताबिक, डॉक्टर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी और फिर खुद को गोली मारी है. शुरुआती जांच में ऐसी बात सामने आ रही है.
DCP Rohini, SD Mishra: Body of a man and a woman found in a car in Rohini, this morning. Prima facie it appears that the man shot the woman with his licensed revolver and later shot himself. Investigation underway. pic.twitter.com/rsEVnHaVQm
— ANI (@ANI) December 4, 2019
पुलिस का कहना है कि महिला सुदिप्ता मुखर्जी निर्वाण नर्सिंग होम की एमडी हैं और ओमप्रकाश कुकरेजा उसी नर्सिंग होम में डॉक्टर हैं. दोनों का लव अफेयर था. सुदिप्ता मुखर्जी, ओमप्रकाश पर शादी का दबाव बना रही थी, जिसकी वजह से वो परेशान था. ओमप्रकाश कुकरेजा की पत्नी हैंडीकैप हैं.
डॉक्टर के सिर में गोली लगी है जबकि महिला के सीने में गोली के निशान मिले हैं. सेक्टर 13 में गाड़ी बरामद हुई जिसमें दोनों की लाश मिली है. डॉक्टर कुकरेजा का एक बेटा है जो देहरादून में डॉक्टर है. कुकरेजा की एक बेटी भी है जो यमुना विहार में डेंटिस्ट है.
डॉ. कुकरेजा ने खुदकुशी की है या इसे खुदकुशी में तब्दील करने की कोशिश की गई है, यह अभी जांच का विषय है. फिलहाल डॉ. कुकरेजा व मुखर्जी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहिणी के बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.