scorecardresearch
 

ठगी का कॉल सेंटरः नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार, 2 फरार

पीड़ित महिला को एक कॉल सेंटर से फोन आया था कि मसाज सेंटर में नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन होगा. और महिला से उसके लिए डेढ़ लाख रुपये पेटीएम के जरिये ट्रांसफर करा लिए गए.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

राजधानी दिल्ली में कॉल सेंटर के जरिये ठगी का मामला सामने आया है. जहां से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक नाबालिग आरोपी भी शामिल है. ये कभी मसाज सेंटर, तो कभी दवाई भेजने के नाम पर तो कभी जन्मपत्री और कभी धार्मिक सामग्री भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे.

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान श्री राम, आकाश, निशा और नाबालिग के तौर पर की है. जबकि इनके दो साथी अभी फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को रोहिणी के सेक्टर 20 स्थित कॉल सेंटर से गिरफ्तार किया है.

दरअसल, आरोपी रेजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से पैसे पेटीएम के जरिये अपने एकाउंट्स में ट्रांसफर करवाते थे. लेकिन लोगों को सामान की डिलिवरी नहीं करते थे. इस गिरोह का खुलासा तब हुआ, जब बुधवार एक महिला ने सब्जी मंडी थाने में शिकायत दी कि उसे कॉल सेंटर से फोन आया था कि मसाज सेंटर में नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन होगा. उसके लिए डेढ़ लाख रुपये पेटीएम के जरिये ट्रांसफर करा लिए गए.

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता नहीं चला. लेकिन इसी बीच आरोपियों से गलती हो गई कि उन्होंने पेटीएम के जरिये बिजली के बिल का पेमेंट कर दिया. और पुलिस इसी ट्रांजेक्शन के जरिए आरोपियों तक जा पहुंची. पुलिस की माने तो आरोपी पिछले 7 महीने से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे थे.

आरोपी श्री राम और उसके साथी पहले काल सेंटर में ही काम करते थे. वहीं से आइडिया लेकर इन चारों ने ठगी का धंधा शुरू किया था. इनकी महिला साथी कस्टमर को फ़ोन करके अपने जाल में फंसाती थी. इनके पास से पुलिस ने 10 से ज्यादा फ़ोन बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस इनके दो साथियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
Advertisement