दिल्ली के रोहिणी इलाके में शौच के लिए गई महिला से गैंगरेप की दिल दहलाने वाली खबर आई है. पीड़िता के साथ गैंगरेप के अलावा लूटपाट भी की गई. पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, 28 वर्षीय पीड़िता अर्ध बेहोशी की हालत पाई गई थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस रेप और दूसरी धाराओ में मामला दर्ज कर कई एंगल से जांच में जुटी है. हालांकि अभी तक आरोपियों की पहचान नही हो पाई है.
पुलिस ने बताया कि रोहिणी में शाहबाद डेयरी के पास DDA की खाली जमीन है. वहां झाड़ और दुसरे पौधे उग आए हैं और इन्हीं झाड़ियों में आस-पास के लोग शौच के लिए जाते हैं. स्थानीय लोगों को पीड़िता इन्हीं झाड़ियों के बीच अर्ध बेहोशी की हालत में मिली थी. लोगों ने बताया कि महिला के कपड़े फटे हुए थे और उसके शरीर पर नाममात्र कपड़े बचे थे .
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के शरीर पर काटने के निशान भी हैं. इसके अलावा पीड़िता के गहने भी गायब हैं. सूत्रों की मानें तो महिला से तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. फिर गंभीर हालत में फेंककर फरार हो गए. बेहोशी की हालत में महिला को देखकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना से आस-पास की महिलाएं डरी हुई हैं.
पीड़िता परिवार समेत पंसारी गांव में रहती है. परिवार के लोग मजदूरी करते हैं. आस-पास के लोग शौच के लिए पास के जगंलों में जाते हैं. पीड़िता भी हमेशा की तरह गुरुवार की सुबह करीब 5.0 बजे जंगलों की ओर शौच के लिए गई थी. इसी दौरान वहां तीन युवक पहुंचे. उन्होंने महिला को चाकू की नोंक पर घनी झाड़ियों की ओर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया.
वारदात के बाद बेहोशी की हालत में पीड़िता को झाड़ियों के पीछे फेंककर फरार हो गए. इसी दौरान गांव के कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे. वे कराह सुनकर झाड़ियों की तरफ गए, जहां पीड़िता खून में लथपथ पड़ी मिली. पीड़िता द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.