scorecardresearch
 

बाहरी दिल्ली में 70 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या, प्लॉट में मिला निर्वस्त्र शव

सैनिक एंक्लेव के एक खाली प्लॉट में सरवरी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. सरवरी के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. पास ही बड़ा सा पत्थर पड़ा था. जिस पर खून लगा था. आस-पास भी खून पड़ा था.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

दिल्ली के बाहरी इलाके में एक खाली प्लॉट में पुलिस को बुजुर्ग महिला का नग्न शव बरामद हुआ है. पत्थरों से कुचलकर बेरहमी से महिला की हत्या की गई है. पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की छानबीन कर रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया है.

वारदात आउटर दिल्ली के रनहोला इलाके की है. पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक खाली प्लॉट में बुजुर्ग महिला की लाश पड़ी है. पुलिस फौरन मौके पर पहुंची तो देखा कि नग्न अवस्था में महिला का खून से लथपथ शव वहां पड़ा था. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर छानबीन की. बाद में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. पुलिस महिला के परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है. जांच के बाद पुलिस अधिकारी लूट की आशंका से इंकार कर रहे हैं.

Advertisement

आउटर दिल्ली के डीसीपी सेजू पी कुरूविला के अनुसार मृतक महिला की पहचान 70 वर्षीय सरवरी के रूप में हुई है. वह अपने परिवार के साथ सैनिक एंक्लेव, रनहौला में रहती थी. उसके दो बेटे हैं. करीब नौ साल पहले सरवरी के पति समीर अहमद का देहांत हो गया था.

डीसीपी के मुताबिक सैनिक एंक्लेव के एक खाली प्लॉट में सरवरी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. सरवरी के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. पास ही बड़ा सा पत्थर पड़ा था, जिस पर खून लगा था. आस-पास भी खून पड़ा था. पुलिस के अनुसार करीब पांच साल पहले सरवरी के पैर में चोट लगी थी. वह चल भी नहीं पाती थी. घर के बाहर चारपाई पर ही सोती थी. वह अपना काम भी काफी मुश्किल से करती थी. वह पूरी तरह बेटों और उनके परिवार पर ही निर्भर थी.

पर हैरानी की बात है कि सरवरी की लाश उनके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर मिली. रात करीब एक बजे सरवरी को घर के बाहर चारपाई पर देखा गया था. उसकी हत्या करीब तीन से चार बजे के बीच की गई. पुलिस का कहना है कि सरवरी के परिवार वालों से पूछताछ करने के बाद पता चला है कि सरवरी के चिल्लाने की आवाज किसी को नहीं आई.

Advertisement

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरवरी का मुंह दबाकर उसे किसी चार पहिया वाहन से प्लॉट तक ले जाया गया. जहां पत्थर से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. लेकिन जिस तरह से उनके शरीर पर कपड़े नहीं थे. उससे लगाता है कि जांच को भटकाने की कोशिश की गई है. आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है.

वहीं वारदात के बाद जांच में पुलिस को कई बातें खटक रही है, जिससे मृतक बुजुर्ग का परिवार भी शक के घेरे में है. इसी वजह से पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल रनहोला थाना पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement