scorecardresearch
 

दिल्ली: 92 साल की महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

डीसीपी साउथ वेस्ट देवेंद्र आर्य के मुताबिक, नेपाली गार्ड राजेश ने 4-5 दिन पहले हत्या और लूट का प्लान अपने साथियों के साथ बनाया था. राजेश ने अपने दोस्त ज्ञानेंद्र को हथियार लाने की जिम्मेदारी दी और प्रमोद को वारदात के बाद नेपाल भागने के लिए टैक्सी का इंतजाम करने को कहा था.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने गार्ड को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने गार्ड को किया गिरफ्तार

Advertisement

  • महिला की हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता
  • गार्ड समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 92 साल की महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की है. दिल्ली पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. हत्या की साजिश नेपाल के गार्ड ने रची थी.

डीसीपी साउथ वेस्ट देवेंद्र आर्य के मुताबिक, नेपाली गार्ड राजेश ने 4-5 दिन पहले हत्या और लूट का प्लान अपने साथियों के साथ बनाया था. राजेश ने अपने दोस्त ज्ञानेंद्र को हथियार लाने की जिम्मेदारी दी और प्रमोद को वारदात के बाद नेपाल भागने के लिए टैक्सी का इंतजाम करने को कहा था.

प्लान के मुताबिक 18 को टैक्सी बुक हुई और राजेश ने प्रमोद को कहा कि 20 जून को शाम 7 बजे वो सफदरजंग अस्पताल में मिलेगा. 20 जून को राजेश, ओम और ज्ञानेंद्र फ्लैट में दाखिल हुए. तीनों ने मिलकर बुजुर्ग महिला की हत्या की. विरोध करने पर पति पर हमला किया और घर मे रखे तकरीबन 70 हजार रुपये और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दिल्लीः सफदरजंग एन्क्लेव में 92 साल की महिला की गला रेतकर हत्या, लूट का शक

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बैग लेकर नहीं आए थे, इसलिए ज्यादा समान नहीं लूट सके. हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी घर से शाम 7 बजे पैदल ही फ्लैट से बाहर निकले और सफदरजंग अस्पताल पहुंचे, जहां पहले से प्रमोद टैक्सी लेकर खड़ा था.

चारों टैक्सी से लखीमपुर खीरी, यूपी-नेपाल बॉर्डर गढ़ी फट्टा इलाके में यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस के कोर्डिनेशन से पकड़े गए .जांच में पता चला है कि नेपाली गार्ड राजेश सफदरजंग इलाके में 1 साल से काम कर रहा था, इसलिए बुजुर्ग दंपति उसे जानते थे. घर में काम करने वाली मेड ने राजेश को गार्ड की जॉब दिलवाई थी.

Advertisement
Advertisement