देश की राजधानी दिल्ली के शिवपुरी के एक रिहायशी इलाके में एक बोरे में लड़की की लाश मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुच कर पुलिस ने लड़की की लाश को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस को शक है लड़की की हत्या कर उसकी लाश को बोरे में भर कर ठिकाने लगाया गया है.
लाश के सड़ने से आ रही थी तेज बदबू
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब नौ बजे दिल्ली के सागरपुर इलाके में एक खाली प्लॉट में एक बोरी दिखाई दी जिससे तेज बदबू आ रही थी. तेज बदबू वाली बोरी को देखकर लोगों को किसी अनहोनी का शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की खबर पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पंहुची
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पंहुची. जब पुलिस ने बोरी खुलवाई. इस बोरी में एक लाश बंद थी. पुलिस के मुताबिक लाश बहुत सड़ चुकी थी और लाश की हालत देखकर ये अंदजा लगाया जा सकता था कि उसकी मौत कोई आम मौत नहीं थी बल्कि उसका कत्ल किया गया था. लड़की की मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जिसको पुलिस सुलझाने में लगी हुई है.
लाश को देखकर पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है. पुलिस को इस बात का भी शक है कि कत्ल से पहले शायद इस लड़की के साथ रेप या किसी तरह की कोई ज्यादती हुई होगी. लड़की की मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. लड़की की मौत कैसे हुई इस बात का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.
पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश तो शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल पुलिस के लिए मरनेवाली लड़की की पहचान पता करना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. क्योंकि जब तक लड़की की पहचान साफ नहीं हो जाती तब तक पुलिस के लिए कातिल तक पहुंचना तकरीबन नामुमकिन है. यही वजह है कि पुलिस लाश के पास से बरामद सभी सामान और कपड़ों की बारीकी से जांच कर रही है, और साथ-साथ आसपास के थानों में ये पता लगा रही है कि कहीं किसी लड़की की गुमशुदगी का केस तो दर्ज नहीं है.