राजधानी दिल्ली से 19 साल की एक छात्रा द्वारा खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि खुदकुशी की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है. मृतका ने भी खुदकुशी करने से पहले कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है.
घटना साऊथ दिल्ली के संगम विहार में इंद्रा कॉलोनी की है. पुलिस ने बताया कि मृतका कविता सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी. घटना वाले दिन उसने अपनी एक सहेली को भी घर पर बुलाया था.
लेकिन सहेली के जाने के बाद जब काफी देर तक वह अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो घरवालों को चिंता हुई. मृतका की बड़ी बहन ने सबसे पहले मृतका का शव कमरे में पंखे से लटकते देखा.
घरवालों ने पुलिस को बताया कि दोपहर के वक्त कविता अपनी एक सहेली को घर पर लेकर आई थी. दोनों काफी देर कविता के कमरे में साथ रहीं. लेकिन सहेली के चले जाने के बाद भी कविता अपने कमरे से काफी देर तक बाहर नहीं निकली.
काफी समय बीत जाने के बाद जब कविता की बहन ने कमरा खोलने की कोशिश की तो कमरा अंदर से बंद था. काफी खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसकी बहन ने दूसरी तरफ से कमरे में झांक कर देखा.
कमरे में देखते ही कविता की बहन चौंक गई. कमरे में कविता का शव पंखे से लटका हुआ था. घरवालों ने तुरंत पुलिस की इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम टीम ने शव को पंखे से नीचे उतारा और कविता के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया.