scorecardresearch
 

क्लासमेट लड़के करते हैं छेड़छाड़, छात्राओं ने की आयोग से शिकायत

कुछ स्कूली छात्राओं ने दिल्ली महिला आयोग से शिकायत की है कि उनके सहपाठी लड़के उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं. इसके बाद आयोग ने पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
महिला आयोग ने पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई के आदेश दिए हैं (सांकेतिक चित्र)
महिला आयोग ने पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई के आदेश दिए हैं (सांकेतिक चित्र)

Advertisement

दिल्ली में छेड़छाड़ और पुलिस की लापरवाही का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक स्कूल की छात्राओं ने छेड़छाड़ से परेशान होकर दिल्ली महिला आयोग में शिकायत की है. आरोप है कि इससे पहले छात्राओं ने पुलिस से कई बार शिकायत की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई थी. लिहाजा, उन्होंने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है.

मामला दक्षिण दिल्ली के भाटी माइंस इलाके का है. जहां कुछ स्कूली छात्राओं ने दिल्ली महिला आयोग से शिकायत की है कि उनके सहपाठी लड़के उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं. इसके बाद आयोग ने पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. आयोग ने बताया कि इलाके में महिला पंचायत के दौरान नजदीकी स्कूल की 11 साल की लड़कियों ने घर जाते समय आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से मुलाकात की थी.

Advertisement

लड़कियों ने मालीवाल को बताया कि लड़के उन्हें देखकर सिटी बजाते हैं और उनका पीछा करते हैं. लड़कियों ने दावा किया है कि उन लोगों ने कई बार पुलिस से शिकायत की. लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. लड़कियों ने बताया कि वे लड़के घर जाते समय उनका पीछा करते हैं.

एजेंसी भाषा के अनुसार लड़कियों का कहना है कि वे इतने अपमान के बावजूद अपने माता-पिता को इस बारे में बताने से डरती हैं, क्योंकि डर है कि उनका स्कूल जाना ही बंद करा दिया जाएगा. अब आयोग ने लड़कियों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आगे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Advertisement
Advertisement