दिल्ली पुलिस पिछले 36 घंटों से एक कुत्ते को तलाश रही है. जिसे कार सवार दो लोगों ने उस वक्त अगवा कर लिया, जब एक नौकर उसे घुमाने के लिए सुबह के वक्त घर से बाहर निकला था. यह वारदात एक सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
कुत्ते को अगवा करने की यह वारदात दिल्ली के शक्तिनगर की है. जहां मंगलवार की सुबह तकरीबन 6 बजे ओमबीर नामक नौकर अपने मालिक के पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए निकला था. तभी गली में एक कार ओमबीर के करीब आकर रूकी. कार में सवार दो लड़के ओमबीर से कुत्ते के बारे में पूछताछ करने लगे.
ओमबीर से लड़कों की बात-चीत चल ही रही थी कि अचानक कार सवार युवकों ने कुत्ते को कार में खींच लिया और भागने लगे. ओमबीर कार पर लटक गया लेकिन कार सवार युवकों ने उन्हें घसीटा और दूर ले जाकर छोड़ दिया. इस दौरान ओमबीर का एक पांव टूट गया.
आरोपी युवक मारुती की ब्रिजा कार में सवार थे. वे कुत्ते को किसी भी तरह से अगवा कर लेना चाहते थे. चाहे इसके लिए उन्हें किसी की जान तक लेनी पड़े. घटना के बाद ओमबीर ने कुत्ते के मालिक को इस बारे में सूचना दी. जैसे ही कुत्ते के अगवा होने की जानकारी उसके मालिक महेंद्र गुप्ता और अरुणा गुप्ता को मिली, उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
दरअसल, पग प्रजाती का ये कुत्ता कई विज्ञापनों में आने के बाद लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. गुप्ता फैमली ने अपने कुत्ते का नाम डॉलर रखा हुआ था. जो उनके घर का मेंबर था. शायद यही वजह है कि उन्होंने इस बात की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई है. बड़े-बड़े मामलों की एफआईआर दर्ज करने से बचने वाली पुलिस ने कुत्ता चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.