दिल्ली के सीलमपुर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप उस शख्स पर है, जिसे मृतक के घर में पर्स चोरी करते हुए पकड़ा गया था. इसके बाद उसने जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. साथ ही कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सीलमपुर इलाके के टी हट्स ई-14 ब्लॉक की झुग्गी में नूर मोहम्मद को अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मार दीं. नूर मोहम्मद को तुरंत पास के जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद नूर मोहम्मद को जीटीबी रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आपसी दुश्मनी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.
घटना रविवात रात 10:30 बजे की है. दरअसल शुक्रवार को नूर मोहम्मद के घर में फंक्शन था. इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध को पकड़ा था, जो फंक्शन में चोरी कर रहा था. उसके बाद उस संदिग्ध ने नूर मोहम्मद को धमकी दी थी. पुलिस को शक है कि उसी संदिग्ध ने इस गोलीकांड को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है.