हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद आप विधायक सोमनाथ भारती बीती रात सामने आ
गए. देर रात सोमनाथ अपने कुत्ते के साथ द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन पहुंच
गए. भारती ने पुलिस जांच में सहयोग करने का भरोसा तो दिलाया पर साथ ही
उन्होंने पुलिस की इस तेज कार्रवाई के पीछे राजनीतिक कारण होने की बात भी
कही.
सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी पर मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी. इससे पहले उनकी पत्नी की शिकायत पर एक स्थानीय अदालत ने सोमनाथ भारती के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. साथ ही दिल्ली पुलिस ने अदालत से भारती के कुत्ते को हिरासत में लेने की इजाजत भी मांगी थी. क्योंकि भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने सोमनाथ पर कुत्ते से अटैक कराने का इल्जाम लगाया था.
सोमनाथ ने कहा कि उनके संबंध पार्टी के साथ ठीक हैं. उनका आरोप था कि राजनीतिक कारणों से दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है. लेकिन वह मामले की हकीकत सामने लाने के लिए पुलिस को सारे सबूत देंगे.
आप विधायक भारती ने उनके मामले में दिल्ली पुलिस की तेजी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच दिनों में उन्होंने दिल्ली पुलिस की ‘सुपरसोनिक रफ्तार’ देखी है और काश वह ऐसी तेजी दिल्ली को अपराध मुक्त बनाने में भी दिखाती.
भारती ने इस बात से भी इनकार किया कि वह दुनिया से छिप रहे हैं और कहा कि वह केवल नरेन्द्र मोदी की पुलिस से बच रहे थे क्योंकि उनका इरादा ना केवल उन्हें गिरफ्तार करना है बल्कि उन्हें ‘प्रताड़ित करना’ भी है.