देश की राजधानी दिल्ली में मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन पर एक युवती ने मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. 26 वर्षीय युवती सोनाक्षी गर्ग ने शनिवार शाम 4 बजे आत्महत्या की. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस को दुर्घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
युवती के शव को पुलिस ने बीजेआरएम अस्पताल के मोर्चरी में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जानकारी जुटाने के लिए जांच में जुटी है. युवती ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें लिखा है कि उसकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए. बताया जा रहा है युवती का इलाज चल रहा था.
मृतक सोनाक्षी गर्ग दिल्ली में पहाड़गंज के घी मंडी की रहने वाली थी. युवती के आत्महत्या करने के बाद दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर ट्रेन की रफ्तार कुछ देर के लिए थम गई. हालांकि, पुलिस द्वारा शव को अस्पताल भेजे जाने के बाद रूट को दोबारा शुरू कर दिया.
दिल्ली मेट्रो में लगातार हो रहे आत्महत्या के मामलों ने राजधानी की लाइफ लाइन मानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या दिल्ली मेट्रो सुसाइड प्वाइंट बनती जा रही है.
आंकड़े बताते हैं कि जनवरी 2018 से लेकर मई 2019 तक 25 लोगों ने मेट्रो स्टेशन के अंदर आत्महत्या करने की कोशिश की. आंकड़े यह भी बताते हैं कि साल 2014 से 2018 तक 80 से ज्यादा लोग मेट्रो स्टेशन के अंदर आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं. ज्यादातर घटनाएं ब्लू लाइन ट्रैक पर हुई हैं.