scorecardresearch
 

दिल्लीः लिफ्ट के बहाने कार लूट की कोशिश, ड्राइवर को मारी गोली

राजधानी दिल्ली की सड़कों पर किसी को लिफ्ट देना कितना खतरनाक हो सकता है, इसकी ताजा मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब दिल्ली के एक इलाके में लिफ्ट लेने वालों ने कार लूटने की कोशिश की और नाकाम होने पर ड्राइवर को गोली मार कर फरार हो गए.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

राजधानी दिल्ली की सड़कों पर किसी को लिफ्ट देना कितना खतरनाक हो सकता है, इसकी ताजा मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब दिल्ली के एक इलाके में लिफ्ट लेने वालों ने कार लूटने की कोशिश की और नाकाम होने पर ड्राइवर को गोली मार कर फरार हो गए.

वारदात रविवार की रात सोनीपत रोड़ पर हुई. दरअसल, हरियाणा के सोनीपत निवासी विकास अपनी गाड़ी लेकर जहांगीरपुरी इलाके से गुजर रहा था. तभी सड़के के किनारे खड़े दो लड़कों ने विकास से लिफ्ट मांगी. विकास ने गाड़ी रोक कर लड़कों से पूछा कहां जाना है, इस पर लड़कों ने सीधे जाने की बात कही.

विकास उन दोनों को कार में बैठा लिया. विकास सोनीपत जा रहा था. उसका रास्ता बिल्कुल सीधा था. विकास का कहना है कि थोड़ी दूर जाने के बाद लड़कों ने उससे कहा कि वो गाड़ी घुमा ले. जिस पर विकास ने मना कर दिया और कार वहीं रोक कर दोनों को उतरने के लिए कहा. इस बात पर दोनों लड़के विकास से कार की चाबी छिनने के लिए झगड़ने लगे.

Advertisement

इसी बीच एक लड़के ने पिस्टल निकाल ली और विकास पर गोली चला दी. गनीमत रही की गोली विकास के हाथ पर लगी. इसके पहले की लड़के विकास पर दूसरा फायर करते गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग उस तरफ दौड़ पड़े.

पकड़े जाने के डर से लड़के घबरा गए और वहां से भाग निकले. स्थानीय लोगों ने ही घायल विकास को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी लड़कों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement