scorecardresearch
 

दिल्लीः स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े 3 शार्प शूटर, ट्रिपल मर्डर केस में थी तलाश

इन्हीं तीनों ने इसी साल मार्च में रोहतक कोर्ट में एक बदमाश पर जानलेवा हमला भी किया था. इनके खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में लूट, हत्या, हत्या की कोशिश के कई मामले दर्ज हैं.

Advertisement
X
स्पेशल सेल को काफी वक्त से इनकी तलाश थी
स्पेशल सेल को काफी वक्त से इनकी तलाश थी

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के 3 वांटेड शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. मोनू दरियापुर तिहरे हत्याकांड में पुलिस को इन तीनों शूटरों की तलाश थी. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

हत्थे चढ़े शार्प शूटर के नाम सुमित, संदीप और सोनू हैं. स्पेशल सेल ने इन तीनों को रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इन तीनों ने 30 अप्रैल, 2017 की रात सोनू दरियापुर के साथ मिलकर मोनू दरियापुर समेत 2 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी.

दरअसल सोनू और मोनू की पुरानी अदावत चली आ रही थी. साथ ही सोनू की रिश्ते की बहन से मोनू ने शादी की थी, जो परिवार के लोगों को नागवार गुजरी और इसीलिए सोनू दरियापुर ने इनके साथ मिलकर मोनू दरियापुर समेत तीन लोगों की दिल्ली के मियांवली नगर में हत्या कर दी थी.

Advertisement

इन्हीं तीनों ने इसी साल मार्च में रोहतक कोर्ट में एक बदमाश पर जानलेवा हमला भी किया था. इनके खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में लूट, हत्या, हत्या की कोशिश के कई मामले दर्ज हैं. इन तीनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था.

बताते चलें कि मोनू दरियापुर ट्रिपल मर्डर केस में 3 शार्प शूटर पहले ही पकड़े जा चुके हैं. वहीं सोनू दरियापुर के ऊपर भी 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है. फिलहाल सोनू दरियापुर अभी फरार चल रहा है. पुलिस इनसे सोनू के ठिकानों के बारे में पता लगा रही है.

 

 

Advertisement
Advertisement