scorecardresearch
 

दिल्ली: युवक ने की खुदकुशी, लिखा- जीवन का अंतिम लक्ष्य मृत्यु है

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रहने वाले एक शख्स ने फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया. पुलिस को शनिवार 10 बजे सूचना मिली कि बुराड़ी इलाके में एक शख्स पंखे से लटका हुआ है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो शख्स पंखे से लटक रहा था. पुलिस टीम ने शख्स को फंदे से नीचे उतारा लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Advertisement
  • फांसी से लटककर युवक ने दी जान
  • प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी
  • बिहार के बेगूसराय का रहने वाला था छात्र

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रहने वाले एक शख्स ने फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया. पुलिस को शनिवार 10 बजे सूचना मिली कि बुराड़ी इलाके में एक शख्स पंखे से लटका हुआ है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो शख्स पंखे से लटक रहा था. पुलिस टीम ने शख्स को फंदे से नीचे उतारा लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने जब कमरे को खंगालना शुरू किया और उसकी नजर दीवारों पर गई तो वो भी हैरान रह गई. दीवार पर लिखा हुआ था 'जीवन का अंतिम लक्ष्य मृत्यु है'. साथ ही दीवार पर कुछ और नोट भी लिखा हुआ था जैसे 'Standing alone is better than standing with people who don't value you.'

Advertisement

gg_010520024150.jpg

अकेलेपन ने ली जान?

पुलिस के मुताबिक युवक ने अकेलेपन को लेकर कई तरह के नोट्स दीवार पर लिख रखे थे. पुलिस अब इस शख्स की मानसिक स्थिति का पता लगाने में जुटी है. पुलिस को कमरे में भगवत गीता पुस्तक भी मिली है. ये पुस्तक इस छात्र के मेज पर रखा हुआ था.इतना ही नहीं शख्स के हाथ में एक पेपर था जिसमें लिखा था I Love You.

सिविल सर्विस की करता था तैयारी

पुलिस के मुताबिक मरने वाले शख्स का नाम शक्ति है. शक्ति बिहार के बेगूसराय का रहने वाला था. शक्ति BSC की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली में सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने के लिए आया था. शक्ति बुराड़ी इलाके में 2 कमरे का फ्लैट किराए पर लेकर रहता था. एक बड़े कमरे में 2 लोग रहते थे जबकि दूसरे कमरे में वो अकेला रहता था. पड़ोसियों के मुताबिक शक्ति अकेला रहना पसंद करता था, उसके कमरे के दीवार पर भी अकेलेपन को लेकर कई तरह की बातें लिखी हुई है. हांलाकि शक्ति इस तरह की बातें क्यों लिख रहा था, ये अभी तक साफ नहीं हो सका है.

शक्ति के पिता बेगूसराय जिले में एक पंचायत के मुखिया हैं. शक्ति की 6 बहने हैं, जबकि वो अपने परिवार का इकलौता लड़का था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement