वह फैक्ट्री और दुकानों के सामने से बाइक चुरा लेता था. उसके निशाने पर बाइक और स्कूटी रहती थी, जिसे उठाने के बाद उन्हें अलग-अलग पार्ट में तोड़ देता था, फिर गाड़ियों के पार्ट्स बेचा करता था. वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस की पुलिस टीम ने चोर को गिरफ्तार किया है. यह चोर सुपर चोर बंटी की तरह चोरी की वारदात को अंजाम देता था.
चोर के कब्जे से 7 गाड़ियां बरामद
डीसीपी दीपक पुरोहित के मुताबिक जिला के एएटीएस की पुलिस टीम ने 4 चोरी की स्कूटी और 3 मोटर साइकिल बरामद की है. पुलिस टीम ने इसे कीर्ति नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. चोर का नाम सुभाष उर्फ मेन्टल है. आरोपी को कीर्ति नगर स्थित रामा रोड पर जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार सुभाष उर्फ़ मेन्टल उस समय चोरी की स्कूटी से कीर्ति नगर आ रहा था. पुलिस टीम द्वारा उसकी चेकिंग की तो पता चला कि यह स्कूटी राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र से चुराई गई है. फिर पुलिस ने इसकी निशानदेही पर इसके पास से 3 स्कूटी और 3 मोटर साइकिलें और बरामद की गई है, जिन्हें इसने दिल्ली के कीर्ति नगर, विजय विहार, पश्चिम विहार और हरियाणा के भिवानी से चुराई थी.
आधे दर्जन मामले दर्ज
पुलिस ने बताया की सुभाष पर चोरी के पहले से ही आधा दर्जन मामले दर्ज़ हैं. इसने यह भी बताया की जब चोरी की वारदात के बाद इसे लगता की वारदात में इस्तेमाल स्कूटी या बाईक की पहचान हो गई है, तो उसे छुपाकर रख देता और मौका मिलने पर उसके पार्ट्स को भी बेच देता था.
8 महीने से फरार बदमाश गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने आठ महीने से फरार चल रहे एक वांटेड क्रिमनल को गिरफ्तार किया है. डीसीपी दीपक पुरोहित के अनुसार गिरफ्तार बदमाश का नाम राजबीर खत्री उर्फ विक्की उर्फ काली है.
आरोपी विकासपुरी एलिवेटेड फ्लाई ओवर पर फरवरी महीने में देर रात अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर स्कूटी लूट की वारदात को अंजाम दिया था. और विरोध करने पर पीड़ित की पिटाई भी कर दी थी. उस मामले में तब से यह दिल्ली छोड़कर फरार था.
पुलिस टीम ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला की इस पर लूट, आर्म्स एक्ट सहित तीन मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस ने लूटेरे के पास से चोरी की एक बुलेट बाइक भी बरामद की है जो प्रशांत विहार थाना क्षेत्र से चुराई गई थी.