scorecardresearch
 

नकली पुलिसवाला बनकर रिटायर महिला प्रोफेसर को ठगा

राजधानी दिल्ली की एक पॉश कॉलोनी में ठगों ने पुलिस की वर्दी में डीयू की रिटायर महिला प्रोफ़ेसर से सोने के गहने ठग लिए. बुजुर्ग महिला को इस बात का पता घर जाने का बाद चला. पुलिस ने शिकायत दर्ज करके ठगों की तलाश शुरु कर दी है.

Advertisement
X
महिला को उस नकली पुलिस वाले पर पहले ज़रा भी शक नहीं हुआ था
महिला को उस नकली पुलिस वाले पर पहले ज़रा भी शक नहीं हुआ था

राजधानी दिल्ली की एक पॉश कॉलोनी में ठगों ने पुलिस की वर्दी में डीयू की रिटायर महिला प्रोफ़ेसर से सोने के गहने ठग लिए. बुजुर्ग महिला को इस बात का पता घर जाने का बाद चला. पुलिस ने शिकायत दर्ज करके ठगों की तलाश शुरु कर दी है.
 
मामाला दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके का है. जहां BIS के पूर्व निदेशक अपनी पत्नी रिटायर प्रोफेसर कौशल्या भावनानी के साथ रहते हैं. शनिवार की सुबह जब 75 वर्षीय कौशल्या पार्क से घर लौट रहीं थी तो एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि कुछ दूर खड़े पुलिस वाले उन्हें बुला रहे हैं.

जब ये बुजुर्ग महिला उस व्यक्ति के पास पहुंची तो उसने खुद को पुलिस वाला बताकर महिला से अपनी सोने की चूडिया संभाल कर रखने के लिए कहा. उस नकली पुलिस ने महिला से कहा कि यहां पहले ही दो बड़ी वारदात हो चुकी हैं ऐसे में गहने पहनकर बाहर जाना सुरक्षित नहीं है. फिर उसने बड़े ही शातिराना तरीके से बुजुर्ग महिला की सोने की चूड़ी उतरवाई और उन्हें नकली चूड़ी देकर वापस भेज दिया.
 
महिला जब घर लौटी और पहनने के लिए अपनी चूड़ी निकाली तब उन्हें सच्चाई का पता चला. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. लेकिन ठगों का कुछ पता नहीं चला. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
 
कौशल्या के पति जेके भावनानी का कहना है कि पहले भी यहां कई घरों से मोटर और मीटर चोरी हो चुके हैं लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसकी वजह से अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं.

Advertisement
Advertisement