दिल्ली में सर्द रातों के सन्नाटे का फायदा चोर जमकर उठा रहे हैं और आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. चोरी की ताजा वारदात विनोद नगर इलाके में हुई है, जहां चोरों ने मोबाइल की एक दुकान से 25 लाख रुपये का सामान साफ कर दिया.
इतना ही नहीं चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवाईआर ही लेकर फरार हो गए, ताकि CCTV के जरिए पुलिस उन तक पहुंच ही ना पाए. फिलहाल पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है.
ईस्ट विनोद नगर इलाके में व्यस्ततम बाजार में स्थित मोबाइल की दुकान में नए वर्ष के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी को चोरी की यह वारदात हुई. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि चोरी करने आए बदमाशों के पास हथियार भी थे.
गौरतलब है कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में ठंड बढ़ने के साथ-साथ कोहरा भी काफी घना पड़ने लगा है. चोर इसी कोहरे का फायदा उठाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, क्योंकि कोहरे की वजह से नजदीक के लोगों के भी पता नहीं लग पा रहा कि उनके पास ही चोरी हो रही है.
पुलिस ने बताया कि दुकान के मालिक सूरजमल वर्मा को रात के करीब 3.30 बजे दुकान में चोरी होने का पता चला. चोरी की खबर सुनते ही सूरजमल दुकान पर पहुंचे तो देखा चोर दुकान पर पूरी तरह हाथ साफ कर जा चुके थे.
दुकान मालिक सूरजमल ने बताया कि जब वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान के अंदर चारों तरफ मोबाइल के डिब्बे खुले बिखरे पड़े थे और चोरों ने दुकान से 25 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन चुरा ले गए थे.