दिल्ली में शातिर बदमाशों ने एक बैंक की एटीएम मशीन से कैश चुराने की कोशिश की लेकिन वहां पेट्रोलिंग कर रहे दो पुलिसकर्मियों के आ जाने से उनकी योजना विफल हो गई. बदमाश पुलिसकर्मियों को देखते ही भागने लगे, पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी और वहां से फरार हो गए. अब पुलिस एटीएम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
घटना मयूर विहार की आचार्य निकेतन मार्केट की है. जहां सेंट्रल बैंक का एक एटीएम लगा है. गुरुवार की रात होंडा सिटी कार से आए कुछ बदमाशों ने एटीएम पर धावा बोल दिया. दो बदमाश एटीएम के अंदर पर्दा लगाकर मशीन को तोड़ने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान दूसरे साथी बाहर खड़े होकर निगरानी करने लगे. कुछ देर में ही उन लोगों ने मशीन का एक हिस्सा तोड़ दिया.
मशीन टूटते ही आरोपियों ने कैश निकालना की कोशिश शुरू कर दी. तभी पांडव नगर थाने के दो पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग हुए वहां पहुंच गए. पुलिस को देखकर बदमाश कार में सवार होकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने बदमाशों की कार का पीछा करना शुरू कर दिया. तभी कार के अंदर से आरोपियों ने उन दोनों पर फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग में पुलिसवाले बाल-बाल बच गए. लेकिन बदमाश वहां से फरार होने में कामयाब हो गए. इस घटना के बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना अपने सीनियर अधिकारी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. अब बदमाशों की पहचान करने के लिए एटीएम और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है.