scorecardresearch
 

तिहाड़ जेल से रंगदारी का धंधा, बिल्डर की शिकायत पर दो बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के करोलबाग इलाके में रहने वाले एक बिल्डर को पहले धमकी भरी कॉल आई थी. इसके बाद उससे पैसे की मांग की गई. लेकिन जब बिल्डर पैसे देने से मना कर दिया तो उसके घर पर बदमाशों ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.

Advertisement
X
पुलिस तिहाड़ जेल में बंद गैंग के सरगना से पूछताछ करेगी (फाइल फोटो)
पुलिस तिहाड़ जेल में बंद गैंग के सरगना से पूछताछ करेगी (फाइल फोटो)

Advertisement

  • तिहाड़ जेल में बंद बदमाश की करतूत
  • जेल में बैठकर वसूली गैंग चला रहा बदमाश

दिल्ली की तिहाड़ जेल से रंगदारी और अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि तिहाड़ जेल में बंद एक बदमाश के इशारे पर एक्सटॉर्शन का धंधा किया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जेल में बंद मास्टरमाइंड को भी जल्द गिरफ्तार कर पूछताथ करेगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

दरअसल, दिल्ली के करोलबाग इलाके में रहने वाले एक बिल्डर को पहले धमकी भरी कॉल आई थी. इसके बाद उससे पैसे की मांग की गई. लेकिन जब बिल्डर पैसे देने से मना कर दिया तो उसके घर पर बदमाशों ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. इस घटना से बिल्डर दहशत में आ गया.

Advertisement

उसने फौरन पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. दिल्ली पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी. साथ ही शिकायतकर्ता बिल्डर को सुरक्षा प्रदान की गई. पुलिस को तफ्तीश के दौरान पता चला कि तिहाड़ जेल में बंद एक बदमाश लगातार बिल्डर को जेल के अंदर से ही धमकी दे रहा था और उससे पैसे की मांग रहा था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

पुलिस को पता चला कि उसी बदमाश के इशारे पर उसके गुर्गों ने बिल्डर के घर पर गोली चलवाई थी. पुलिस सारी कड़ियों को जोड़ते हुए आरोपियों तक जा पहुंची. पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अब जेल में बंद मास्टरमाइंड को भी जल्द गिरफ्तार किए जाने की बात हो रही है.

Advertisement
Advertisement