scorecardresearch
 

तिहाड़ जेल में कैदी ने की खुदकुशी, बाथरूम में चादर से लटका मिला शव

दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक खुदकुशी की एक घटना हुई है. चोरी के आरोप में तिहाड़ में बंद एक कैदी ने शुक्रवार सुबह ही खुदकुशी कर ली.

Advertisement
X
तिहाड़ जेल (फाइल)
तिहाड़ जेल (फाइल)

Advertisement

  • विचाराधीन कैदी ने की खुदकुशी
  • कैदी ने चादर से लटककर जान दी

दिल्ली की तिहाड़ जेल में आज शुक्रवार सुबह एक विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या कर ली. डीजी तिहाड़ के मुताबिक कैदी ने बाथरूम में चादर से लटककर आत्महत्या की.

डीजी तिहाड़ के मुताबिक इस विचाराधीन कैदी का नाम गगन (21) था और वह चोरी के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद था.

गगन ने आज सुबह ही आत्महत्या की, लेकिन इस घटना की जानकारी बाद में लगी. आत्महत्या के कारणों को पता नहीं चल सका है.

इसे भी पढ़ें--- बच्चे ने ल‍िया भगत स‍िंह पर नाटक में भाग, अगले द‍िन फांसी पर लटका म‍िला

इसे भी पढ़ें--- स्‍कूलमेट की मां करती थी प्रताड़‍ित, लड़की ने कर ली खुदकुशी

Advertisement
Advertisement