scorecardresearch
 

दिल्लीः मियांवली ट्रिपल मर्डर में शामिल शूटर नवीन खत्री गिरफ्तार

दिल्ली के मियांवली इलाके में बीती 30 अप्रैल को तीन लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों में से एक कुख्यात शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़े गए शूटर नवीन खत्री ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी के सिर पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा था.

Advertisement
X
पुलिस पकड़े गए शूटर नवीन से पूछताछ कर रही है
पुलिस पकड़े गए शूटर नवीन से पूछताछ कर रही है

Advertisement

दिल्ली के मियांवली इलाके में बीती 30 अप्रैल को तीन लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों में से एक कुख्यात शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़े गए शूटर नवीन खत्री ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी के सिर पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा था.

पुलिस के मुताबिक मियांवली शूटआउट में शक की पहली सुई गैंगस्टर सोनू दरियापुर की तरफ घूम गई थी. सोनू ने वर्ष 2006 में भी मोनू को मारने के लिए उस पर हमला किया था. लेकिन उस शूटआउट में मोनू बच गया था. जिसके बाद से दिल्ली पुलिस ने मोनू को सुरक्षा दी थी.

मियांवली नगर के तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस ने उस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था. जिसमें हमलावरों की तस्वीरें पुलिस को नजर आईं थी. इसके बाद से ही पुलिस सोनू दरियापुर और उसके साथियों की तलाश में दिल्ली और हरियाणा में छापेमारी कर रही थी.

Advertisement

इसी बीच पुलिस को ख़बर मिली थी कि सोनू का शूटर नवीन अपने किसी साथी से मिलने के लिए रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास आने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाया और नवीन को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में पता चला कि नवीन ने ही मर्डर से पहले मोनू की रेकी की थी. जिसके बाद तिहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया था. इससे पहले भी नवीन और सोनू एक साथ कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस के मुताबिक नवीन खत्री और उसका भाई समुंदर खत्री नरेला इलाके के छटे हुए बदमाश हैं.

साल 2015 में दोनों ने मिलकर दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल जितेन्द्र खत्री को मौत के घाट उतार दिया था. इस वारदात के बाद से ही नवीन फरार था. पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा हुआ था. नवीन खत्री प्रोपर्टी डीलर और व्यापारियों को धमकी देकर उनसे अवैध उगाही भी करता था.

उसके खिलाफ रानी बाग थाने में भी अवैध वसूली करने का मामला दर्ज है. पुलिस अब इससे पूछताछ कर शूटआउट में शामिल दूसरे बदमाशों के ठिकानों को पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement