scorecardresearch
 

पटना से आए ट्रक में भरा था 7 करोड़ का गांजा, दिल्ली पुलिस ने पकड़ा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ट्रक में पटना से दिल्ली लाए गए करोड़ों के गांजे की खेप बरामद की है. पुलिस ने ट्रक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो बिहार से ट्रक में गांजा लेकर दिल्ली आते थे. गांजे को ठिकाने लगाने के बाद वे हरियाणा से ट्रक में शराब भरकर बिहार ले जाते थे.

Advertisement
X
पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है
पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है

Advertisement

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ट्रक में पटना से दिल्ली लाए गए करोड़ों के गांजे की खेप बरामद की है. पुलिस ने ट्रक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो बिहार से ट्रक में गांजा लेकर दिल्ली आते थे. गांजे को ठिकाने लगाने के बाद वे हरियाणा से ट्रक में शराब भरकर बिहार ले जाते थे.

दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी बिहार के पटना से ट्रक में भरकर करीब 700 किलो गांजा दिल्ली लाया जा रहा है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के द्वारका में ट्रैप लगाया और 700 किलो गांजे से भरे ट्रक के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह के मुताबिक ये गिरोह दिल्ली में गांजे को सप्लाई करने आया था. गांजे की सप्लाई के बाद गिरोह के लोग हरियाणा से ट्रक में शराब भरकर वापस पटना ले जाते थे. आपको बता दें कि बिहार में शराब पर पाबंदी है. लिहाजा वहां शराब की तस्करी से गिरोह को भारी मुनाफा होता था.

Advertisement

क्राइम ब्रांच के डीसीपी की मानें तो ये गिरोह हर महीने पटना से दिल्ली गांजा लेकर आता था और वापसी में शराब लेकर बिहार जाता था. इस गिरोह का मास्टरमाइंड विपिन कुमार है, जो खुद बिहार का रहने वाला है. विपिन बिहार में ही रहकर इस पूरे गिरोह को चला रहा है.

अब सवाल ये खड़ा होता है कि सड़क के रास्ते भारी मात्रा में बिहार से गांजा दिल्ली लाया जाता है. और फिर भारी मात्रा में हरियाणा से शराब बिहार ले जाई जाती है. तो क्या ये सब बिना किसी सुरक्षा एजेंसी और पुलिस की मिलीभगत से संभव है?

Advertisement
Advertisement