दिल्ली के तुग़लकाबाद में तब हड़कंप मच गया जब कई दिनों से बंद पड़े एक घर के अंदर एक महिला की लाश बिगड़ी हालत में मिली. पुलिस ने महिला की हत्या के पीछे उसके पति का हाथ होने का शक जाहिर किया है, क्योंकि उसका पति फरार चल रहा है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके पति की तलाश में जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि मृतका 30 वर्षीय मारिया अपने पति के साथ तुगलकाबाद में किराए के कमरे में रहते थे और मुश्किल से एक महीना पहले ही इस कमरे में शिफ्ट हुए थे. मृतका का पति सुरेश पेशे से डॉक्टर है और एक निजी अस्पताल में काम करता है. मकान मालिक ने अब तक दोनों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था.
पुलिस को शक है कि हत्या करने वाला मृतका का कोई परिचित ही था, क्योंकि घर में जबरदस्ती घुसने के चिह्न नहीं मिले हैं. पुलिस का कहना है कि मारिया के किसी जानकार ने ही उसका कत्ल किया है. पुलिस को पुख्ता शक है कि मारिया के पति ने ही मारिया की हत्या की और लाश को बेड में छुपा कर फरार हो गया.
लेकिन पुलिस सभी एंगल से इस कत्ल की जांच कर रही है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, पड़ोसियों और मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस मारिया के पति को तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक क़त्ल कई दिन पहले किया गया.
जानकारी के मुताबिक, मारिया का एक रिश्तेदार कई दिन से मारिया से संपर्क न होने के चलते उससे मिलने तुग़लकाबाद के घर पर पहुंचा. घर के बाहर ताला लगा हुआ था, लेकिन घर के भीतर से जबरदस्त बदबू आ रही थी. रिश्तेदार को शक हुआ तो वह ताला तोड़कर घर के भीतर दाखिल हुआ.
घर के अंदर घुसते ही बदबू और तेजी से आई. यह बदबू बेड के अंदर से आ रही थी. रिश्तेदार ने बेड खोला तो बेड के अंदर मारिया की लाश पड़ी थी. फौरन ही पुलिस को इत्तला दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी तफ्तीश शुरू की. बेड में मारिया की लाश पड़ी थी जो काफी खराब हालत में थी.