दिल्ली में तीन तलाक के दो और मामले सामने आए हैं. पहला मामला कमला मार्केट थाने का है. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के पति को गिरफ्तार किया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति तौसीफ ने पहले मारपीट की और फिर तीन तलाक बोलकर तलाक दे दिया. घटना 9 अगस्त की है.
जानकारी के मुताबिक, 9 अगस्त को तौसीफ की पत्नी खरीदारी के लिए पति के ऑफिस पैसे लेने के लिए गई थी. तौसीफ ने पैसे देने से मना कर दिया. इस पर दोनों में बहस हो गई. तौसीफ ने गुस्से में आकर पहले तो पत्नी की पिटाई की और उसके बाद तीन बार तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया.
पीड़ित महिला का आरोप है कि तौसीफ ने तलाक देने के बाद धमकी दी 'तुम्हें जो करना है वो करो, पुलिस में शिकायत कर दो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.' साथ ही ससुराल ना जाने की भी धमकी दी, जिसके बाद महिला ने कमला मार्केट में शिकायत दी. 11 अगस्त को पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया. 26 साल के तौसीफ की शादी पीड़िता से करीब 7 वर्ष पहले हुई थी.
दूसरा मामला गांधी नगर इलाके का है. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. उसे घर से भी निकाल दिया. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है.
इससे पहले दिल्ली में आजाद मार्केट से पुलिस ने एक व्यक्ति को तीन तलाक देने के मामले में गिरफ्तार किया था. 29 वर्षीय रायमा याहिया ने बाड़ा हिंदू राव में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुस्लिम महिला एक्ट 2019 के तहत केस दर्ज किया गया था.