scorecardresearch
 

दिल्ली: त्योहारों के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शीर्ष अधिकारियों ने एक बैठक कर शहर में सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की है.

Advertisement
X
दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शीर्ष अधिकारियों ने एक बैठक कर शहर में सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की है.

उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य के समकक्ष अधिकारियों को भी उनकी तरफ से जरूरी उपाय करने के लिए कहा गया है. लाजपत नगर और चांदनी चौक जैसे बाजारों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. शॉपिंग मॉल, मल्टीपलेक्सों और भीड़-भाड़ वाले जगहों में ज्यादा सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

अधिकारी ने कहा कि पुलिस की नजर शहर के फाइव स्टार होटलों पर संभावित खतरे को लेकर भी है. इस दिशा में जरूरी कदम उठाये गए हैं. लोगों को किसी भी तरह की संदेहास्पद गतिविधि देखने पर हेल्पलाइन नंबर 1090 पर फोन करने के लिए कहा गया है.

Advertisement
Advertisement