जेएनयू के नजीब की तरह दिल्ली विश्वविद्यालय का एक छात्र लापता है. पिछले कई दिनों से परिजन और पुलिस उसकी तलाश कर रही है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. हार कर पुलिस ने उसकी सूचना देने वाले को 10 हजार का नकद इनाम देने के घोषणा कर दी.
पुलिस के मुताबिक महेंद्रू एनक्लेव निवासी गौरव कुमार 25 जनवरी को 2 बजे अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकला था. लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुंचा. वह सत्यवती कॉलेज (ईवनिंग) डीयू में तीसरे वर्ग के 6 सेमेस्टर का छात्र है. जब उसका कुछ पता नहीं चला तो 26 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
एफआईआर में पीड़ित परिवार ने कहा है कि गौरव के खुद के लिखे कुछ नोट मिले हैं, जिनसे पता चला है कि उनके बेटे की गुमशुदगी में कॉलेज के कुछ प्रोफेसर का हाथ है. वे प्रोफेसर ही शुरू से उसे पढ़ाते आ रहे हैं. घरवालों ने कुछ चिट्ठियां पुलिस को मुहैय्या करवाई हैं. जिसमें प्रोफेसर पर पीड़ित करने का आरोप है.
डीसीपी असलम खान ने बताया कि सभी चिट्ठियों का परीक्षण किया जा रहा है. आरोपी प्रोफेसर से भी पूछताछ की जा रही है. लड़का जाते वक्त ना तो अपना मोबाइल साथ ले गया और ना ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड. पुलिस को पता लगा है कि गौरव को डिप्रेशन की भी शिकायत थी. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.