दिल्ली पुलिस की एएटीएस (AATS) टीम ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो अपनी पत्नी के आशिक को जान से मारने की फिराक में था. इसलिए वो अपने साथ हथियार लेकर घूम रहा था. पकड़ा गया बदमाश कई आपराधिक मामलों में शामिल था. वह एक इंटरस्टेट बदमाश है. जिसकी पहचान राजकुमार के तौर पर की गई है. उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं.
पुलिस के अनुसार आरोपी बदमाश राजकुमार शराब तस्करी के एक मामले में यूपी की जेल में जब बंद था. उसी दौरान उसकी पत्नी की दोस्ती पवन नाम के युवक से हो गई थी. इसके बाद राजकुमार को अपनी पत्नी और उस युवक के बीच अवैध संबंध हो जाने का शक हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि जनवरी में राजकुमार की पत्नी घर छोड़कर चली गई.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पत्नी के जाने के बाद राजकुमार को यह लगने लगा कि इसके पीछे उसी युवक पवन का हाथ है. इसी शक में उसने पवन का मर्डर करने का प्लान बनाया. इसके लिए उसने पहले हथियार का इंतजाम किया और फिर रोहतक से एक गाड़ी लूट ली. इसके बाद वो वारदात को अंजाम देने की नियत से हथियार के साथ विपिन गार्डन के खेड़ी बाबा पुल के पास पहुंचा.
जहां एसीपी ऑपरेशन जोगिंदर सिंह जून की देखरेख में इंस्पेक्टर राम किशन, सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, एएसआई रणधीर सिंह, हेड कांस्टेबल जगत कुमार, अमित और कांस्टेबल सोनू की टीम ने ट्रैप लगाकर उसे पकड़ लिया. द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस के मुताबिक पकड़े गए इंटरस्टेट बदमाश पर दिल्ली, यूपी, हरियाणा में हत्या, हत्या की कोशिश, वाहन चोरी, लूटपाट और अन्य संगीन मामले दर्ज हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
आरोपी बदमाश पुलिस पर फायरिंग भी कर चुका है. पकड़े जाने के बाद तलाशी में उसके पास से 1 कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने उसके खिलाफ मोहन गार्डन थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ के दौरान इस बदमाश ने बताया कि यह दिल्ली यूपी और हरियाणा शराब तस्करी लूटपाट और वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.