नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा में पुलिस ने AAP पार्षद ताहिर हुसैन पर हिंसा भड़काने के आरोप लगे थे. गुरुवार को ताहिर हुसैन को राउज एवेन्यू कोर्ट के परिसर में गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन इससे पहले उन्होंने ताहिर ने आजतक से बात की. ताहिर हुसैन ने कहा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है. AAP नेता ने अपनी सफाई में कहा कि उनका हिंदू धर्म के लोगों के साथ अच्छे संबंध रहे हैं, उनके स्टाफ में भी काफी हिंदू लोग हैं.
आजतक से खास बात करते हुए ताहिर हुसैन ने बताया, ‘...उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया. पहले वो मुस्लिम बहुल इलाके में रहते थे, लेकिन पिछले 6-7 साल से हिंदू आबादी के बीच ही रह रहे थे.’
ताहिर हुसैन बोले, ‘मैं हमेशा हिंदू धर्म के लिए योगदान देता रहा हूं, जागरण करवाना हो या फिर मंदिर में सीसीटीवी लगाना हो और हनुमान जयंती पर भंडारे करने की बात हो.’ उन्होंने कहा कि मेरे ऑफिस का स्टाफ हिंदू स्टाफ है, जिसमें कई महिलाएं भी हैं और 15-15 साल से उनके साथ काम कर रहे हैं.
सरेंडर से पहले आजतक से बोले ताहिर हुसैन- पुराने दोस्त कपिल मिश्रा ने रची मेरे खिलाफ साजिश
मुझे साजिश कर फंसाया, नारको टेस्ट के लिए तैयार
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हिंसा मामले में ताहिर हुसैन पर हिंसा भड़काने का केस दर्ज किया, साथ ही अंकित शर्मा हत्या केस में भी उनका नाम था. इस पर सफाई देते हुए ताहिर हुसैन ने कहा कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है, वह कानून के हर पहलू का सामना करने के लिए तैयार हैं.
ताहिर ने कहा कि अगर पुलिस चाहे तो उनका नारको टेस्ट भी कर सकती है और दुनिया के सामने लाइव कर सकती है. क्योंकि उन्हें पूरा यकीन है कि वो बेगुनाह हैं.
आजतक पर इंटरव्यू देख ताहिर को गिरफ्तार करने कोर्ट पहुंची दिल्ली पुलिस की SIT
गौरतलब है कि ताहिर हुसैन ने गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर किया. दिल्ली पुलिस काफी दिनों से उनकी तलाश कर रही थी, लेकिन अब ताहिर ने खुद ही सरेंडर कर दिया. आजतक से बात करते हुए ताहिर हुसैन ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया.