scorecardresearch
 

दिल्ली हिंसा: रतनलाल और अकबरी देवी की मौत के केस में 9 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली हिंसा से जुड़े अलग-अलग मामलों में 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही पुलिस ने भरोसा दिलाया कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

Advertisement
X
गोकुलपुर में तबाह टायर मार्केट (फाइल फोटो- PTI)
गोकुलपुर में तबाह टायर मार्केट (फाइल फोटो- PTI)

Advertisement

  • दिल्ली हिंसा में 200 लोग गिरफ्तार
  • रतनलाल की हत्या के आरोपी पकड़े
  • हालात शांत, पुलिस की तैनाती जारी

दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो चुके हैं. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि उत्तर पू्र्वी दिल्ली में अब माहौल पूरी तरह शांत है लेकिन फिर भी 100 कंपनियों की तैनाती की गई है. पुलिस के मुताबिक दिल्ली हिंसा में अब तक 700 से ज्यादा FIR दर्ज की जा चुकी हैं और भी एफआईआर दर्ज होंगी. साथ ही पुलिस ने बताया कि अगर कोई शिकायत दर्ज कराना चाहता है तो उसे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ऑफिस जाकर शिकायत देनी होगी.

अफवाह फैलाने में 20 अरेस्ट

पुलिस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली हिंसा से जुड़े अलग-अलग मामलों में 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही पुलिस ने भरोसा दिलाया कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. पुलिस ने कहा कि दिल्ली हिंसा के तीन मामलों में प्रोग्रेस हुई है और नाले से अब तक चार शव बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया को मॉनिटर किया जा रहा है और अफवाह फैलाने के आरोप में 20 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: तनी थी पिस्तौल, फिर भी भीड़ के सामने खड़ा रहा कॉन्स्टेबल

पुलिस ने जानकारी दी कि हिंसा में लिप्त बाहरी लोगों की भी पहचान की जा रही है और पड़ोसी राज्यों से संपर्क साधा गया है. दिल्ली हिंसा में 300 से ज्यादा बाहरी लोगों की पहचान की जा चुकी है.

अकबरी देवी केस में 2 भाई गिरफ्तार

पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की जानकारी देते हुए बताया कि 25 फरवरी को भीड़ के हमले का शिकार हुईं अकबरी देवी की हत्या के आरोप में सगे भाइयों अरुण और वरुण को गिरफ्तार किया जा चुका है. अकबरी देवी के घर में भीड़ ने आग लगा दी थी, उस वक़्त घर में कई लोग मौजूद थे, सभी आग लगने के बाद घर की छत पर चले गए, जहां से पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से सभी का बचाया. लेकिन अकबरी देवी जिनकी उम्र करीब 85 साल की थी, वो घर की दूसरी मंजिल पर थी, वो आग लगने पर ऊपर नहीं जा सकीं, बाद में दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: बिलखते हुए बोले मृतक राहुल के पिता- कपिल मिश्रा ने भड़काई आग

कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत के मामलों में भी सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही नालों में मिली लाश के कनेक्शन में पंकज, लोकेश, सुमित और अंकित को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement