नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर दिल्ली में फैली हिंसा (Delhi Violence) में अबतक 22 लोगों की जान चली गई है. बुधवार को दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने हिंसा प्रभावित इलाकों में मार्च किया और लोगों से शांति की अपील की. पिछले तीन दिनों से हो रही हिंसा के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली में कई जगह पर पत्थरबाजी-आगजनी की घटना हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दिल्ली वालों से शांति की अपील की है.
दिल्ली से जुड़ी खबरें देखने के लिए 'दिल्ली आजतक' यहां क्लिक कर लाइव देखें...
दिल्ली हिंसा से जुड़े बड़े अपडेट:
इसे पढ़ें: हिंसा पीड़ित इलाकों में जाएं CM-डिप्टी CM, हिंसा से निपटने को HC ने दिए ये निर्देश
03.10 PM: दिल्ली में हिंसा के बीच दिल्ली पुलिस के पांच आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. संजय भाटिया डीसीपी सेंट्रल बनाए गए हैं.
पूरी खबर पढ़ें: हिंसा के बीच दिल्ली में 5 अफसरों के तबादले, संजय भाटिया DCP सेंट्रल बनाए गए
02.30 PM: दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा भड़कने के 4 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि शांति बहाली की कोशिश की जा रही है. पुलिस और एजेंसियों की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. मैं दिल्ली की अपनी बहनों और भाइयों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं. यह महत्वपूर्ण है कि माहौल शांत हो और सामान्य स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो.
पूरी खबर पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर PM नरेंद्र मोदी ने तोड़ी चुप्पी, दिल्लीवालों से शांति की अपील
02.20 PM: दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल की ओर से बयान दिया गया है कि पिछले 24 घंटे में उनके अस्पताल में 22 घायल और 1 मृत व्यक्ति को लाया गया है. इसके अलावा गुरु तेग बहादुर अस्पताल में अबतक 21 लोगों की मौत हो गई है.
01.20 PM: दिल्ली हिंसा के मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सोनिया गांधी ने कहा कि दिल्ली की मौजूदा हालात चिंताजनक है. एक साजिश के तहत हालात बिगड़े. बीजेपी नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए.
पूरी खबर पढ़ें: सोनिया गांधी ने कहा- दिल्ली हिंसा प्री-प्लान्ड, इस्तीफा दें गृह मंत्री अमित शाह
01.10 PM: दिल्ली में हुई हिंसा के मामले से जुड़ी याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. इस दौरान हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाया और कपिल मिश्रा का भड़काऊ भाषण देने वाला वीडियो देखा.
हमने दिल्ली में बढ़ाई फोर्स: पुलिस कमिश्नर
01.05 PM: दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने हिंसा के मसले पर कहा कि हमने शहर में एक्सट्रा फोर्स लगाई है. पुलिस की ओर से लोगों के पास जाकर बैठक की जा रही है और शांति की अपील की जा रही है. कमिश्नर बोले कि कई जगह छोटी-छोटी गलियों में हिंसा हुई है, लेकिन हमने तुरंत पहुंचकर एक्शन लिया है. कई जगह पुलिस ने लोगों को बचाया भी है.
दिल्ली हिंसा: केजरीवाल ने की सेना की मांग, गृह मंत्रालय बोला- फिलहाल कोई जरूरत नहीं
01.00 PM: बुधवार को आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के विधायक सड़कों पर लोगों को भड़का रहे हैं और पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है. वहीं, AAP नेता गोपाल राय बोले कि पुलिस की ओर से एक्शन नहीं लिया जा रहा है, इसके अलावा मंगलवार को कुछ जवान बढ़ाए गए लेकिन फिर भी आगजनी की घटनाएं नहीं रुकी.
12.00 PM: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में हिंसा के बाद अब सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है. यहां पर बीएसएफ की ओर से मार्च निकाला जा रहा है. बता दें कि यहां पर उपद्रवियों ने एक पेट्रोल पंप में आग लगा दी थी और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी.
Delhi: Early morning visuals from Gokulpuri where security personnel are dousing embers and clearing debris, after yesterday's violence in the area. No incident of violence reported today. Security personnel have been deployed in the area. #NortheastDelhi pic.twitter.com/tkK4zEjcY2
— ANI (@ANI) February 26, 2020
दिल्ली में बढ़ेगी जवानों की संख्या
11.14 AM: दिल्ली में हिंसा को काबू पाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन में आया है. दिल्ली में अब 800 अधिक जवानों की तैनाती की जाएगी. मंगलवार तक दिल्ली में 37 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात थी, लेकिन अब इनकी संख्या 45 कर दी गई है. अर्धसैनिक बलों के जवान पुलिस के साथ मिलकर कई इलाकों में मार्च कर रहे हैं.
11.28 AM: दिल्ली में स्पेशल सीपी एस. एन श्रीवास्तव ने बुधवार को जाफराबाद इलाके का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. बता दें कि मंगलवार को ही IPS एस.एन. श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस का स्पेशल कमिश्नर (ला एंड ऑर्डर) नियुक्त किया गया था.
Delhi: A team of Fire Department is conducting cooling operation at the tyre market in Gokulpuri area; the market was set ablaze on 24th February. #DelhiViolence pic.twitter.com/2VvzvZPavM
— ANI (@ANI) February 26, 2020
11.24 AM: दिल्ली में सुरक्षाबलों की ओर से मार्च निकाला जा रहा है. हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस के साथ अन्य सुरक्षाबल, अधिकारी मार्च निकाल रहे हैं और लोगों से शांति की अपील कर रहे हैं.
पूरी खबर पढ़ें.. केजरीवाल बोले- पुलिस नहीं संभाल पा रही हालात, दिल्ली में तैनात हो सेना
11.19 AM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं लगातार दिल्ली में कई लोगों से संपर्क में हूं. अभी हालात तनावपूर्ण हैं. पुलिस अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद माहौल नहीं संभाल पा रही है. ऐसे में अब सेना को बुलाना चाहिए और प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा देना चाहिए. मैं इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को चिट्ठी लिख रहा हूं.’
I have been in touch wid large no of people whole nite. Situation alarming. Police, despite all its efforts, unable to control situation and instil confidence
Army shud be called in and curfew imposed in rest of affected areas immediately
Am writing to Hon’ble HM to this effect
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2020
11.01 AM: दिल्ली में हिंसा में हुई मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को ये आंकड़ा 13 था, लेकिन अब बुधवार सुबह 11 बजे ये आंकड़ा 20 हो गया है. गुरु तेग बहादुर अस्पताल की ओर से हिंसा में हुई मौतों का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया गया है.
इसे पढ़ें: दिल्ली हिंसा का UP में असर, गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में शराब की दुकानें बंद
PM मोदी को रिपोर्ट देंगे अजित डोभाल
10.00 AM: दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर काबू पाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को खुली छूट दी गई है. अजित डोभाल अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट को दिल्ली हिंसा की जानकारी देंगे. मंगलवार शाम को अजित डोभाल दिल्ली के कई इलाकों में भी गए थे.
गोकुलपुरी में फिर हिंसक प्रदर्शन, दुकान में आग लगाई
09.53 AM: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बुधवार सुबह स्क्रैप मार्केट की एक दुकान में आग लगा दी गई. चश्मदीदों का कहना है कि यहां पर कुछ लोग आए और आग लगाकर भाग गए. उपद्रवियों ने स्क्रैप मार्केट की दुकान नंबर 15 में आग लगाई गई है.
धरने पर रतनलाल का परिवार
09.10 AM: दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान शहीद हुए पुलिस हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल का परिवार धरने पर बैठ गया है. परिवार की मांग है कि रतनलाल को शहीद का दर्जा दिया जाए. दिल्ली के भजनपुरा में हुई हिंसा के दौरान रतनलाल की मौत हो गई थी, वो राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे. बुधवार को उनके परिवार ने पैतृक गांव जाने वाले रास्ते पर जाम लगा दिया.
इसे पढ़ें: राजस्थान: हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल को शहीद का दर्जा देने की मांग, धरने पर बैठा परिवार
दिल्ली में बढ़ा मरने वालों का आंकड़ा
09.08 AM: दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ गई है. बुधवार सुबह गुरु तेग बहादुर अस्पताल के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक दिल्ली हिंसा में 18 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी शहीद हुआ है. अस्पताल ने अपने बयान में कहा है कि चार मृत लोगों को बुधवार सुबह ही लाया गया.
खोले गए सभी मेट्रो स्टेशन
08.08 AM: जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार रात को दिल्ली पुलिस ने खाली करवा दिया था. बुधवार सुबह जाफराबाद मेट्रो स्टेशन का नज़ारा कुछ ऐसा है.
Delhi: Latest visuals from Jafrabad metro station. The protesters left the metro station last night. #NortheastDelhi https://t.co/VA0MyUsiJd pic.twitter.com/YjbRDjsMLY
— ANI (@ANI) February 26, 2020
07.56 AM: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि सरकार शहीद पुलिसकर्मी को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दे.
मुख्यमंत्री जी @ArvindKejriwal
शहीद कांस्टेबल रतनलाल जी के परिवार को तुरंत एक करोड़ रुपये का मुआवजा दीजिए?
इतनी देरी क्यों? चुप्पी क्यों?
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 26, 2020
07.40 AM: दिल्ली में सभी मेट्रो स्टेशन खुल गए हैं. मंगलवार को एहतियात के तौर पर कई मेट्रो स्टेशन बंद किए गए थे, लेकिन बुधवार सुबह सभी स्टेशन खुले हुए हैं.
Security Update
Entry & exit gates at all stations have been opened.
Normal services have resumed in all stations.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) February 26, 2020
सोमवार और मंगलवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर-चांदबाग इलाके में हालात इतने बेकाबू हुए कि दिल्ली पुलिस को मार्च निकालना पड़ा. पुलिस ने इस बवाल के बीच जाफराबाद में जारी CAA विरोधी धरना स्थल को खाली करवा दिया है. दिल्ली में हुई हिंसा के मसले पर आधी रात को हाई कोर्ट में सुनवाई भी हुई.
दिल्ली पुलिस सतर्क, चार क्षेत्रों में कर्फ्यू
पिछले दो दिनों में उत्तर पूर्व दिल्ली के कई क्षेत्रों से पत्थरबाजी, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं. अब एहतियात के तौर पर दिल्ली में जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर और चांदबाग इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है और लोगों को बेवजह बाहर ना निकलने की हिदायत दी जा रही है.
दिल्ली के इन इलाकों में कर्फ्यू-
• जाफराबाद
• मौजपुर
• बाबरपुर
• चांदबाग
पुलिस का एक जवान शहीद, 56 घायल
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा के मुताबिक, अभी तक दिल्ली हिंसा में 130 आम लोग घायल हुए हैं, जबकि 56 पुलिसकर्मियों को चोट पहुंची है. पुलिस ने अभी तक 11 एफआईआर दर्ज कर ली है और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. दिल्ली की हिंसा में पुलिस का एक जवान शहीद भी हुआ है, जबकि दो IPS अफसर घायल हुए हैं.
इसे पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर अदालत में हो रही सुनवाई से जुड़ी कवरेज के लिए क्लिक करें...
एक्शन में आए NSA अजित डोभाल
देश की राजधानी हिंसा में इतना तनाव है तो केंद्र सरकार भी एक्शन में आई है. मंगलवार को दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की, तो वहीं देर शाम को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल दिल्ली की सड़कों पर निकले. अजित डोभाल ने सीलमपुर, भजनपुरा, यमुना विहार का दौरा किया और स्थानीय लोगों-अधिकारियों से चर्चा की.
दिल्ली में CBSE की परीक्षा रद्द
दिल्ली में हिंसा के चलते CBSE ने बुधवार को होने वाली 10वीं और 12वीं के एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिंसा प्रभावित नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में आज स्कूल बंद रहेंगे. साथ ही CBSE से भी आज होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया. फिर आज की परीक्षा कैंसल कर दी गई.