scorecardresearch
 

दिल्ली हिंसाः पिंजड़ा तोड़ ग्रुप की सदस्य देवांगना UAPA के तहत गिरफ्तार

दिल्ली दंगों की साजिश कैसे और किसने रची, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इसकीजांच कर रही है. इससे पहले पुलिस ने नताशा और देवांगना को दिल्ली के मुस्तफाबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन और उसमें हुई हिंसा के मामले के गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X
दिल्ली हिंसा (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली हिंसा (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • देवांगना और नताशा से हो चुकी है पूछताछ
  • कॉलेज की छात्राओं का संगठन है पिंजरा तोड़

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अब पिंजड़ा तोड़ ग्रुप की सदस्य देवांगना को अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत गिरफ्तार किया है. इसके पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिंजड़ा तोड़ ग्रुप की सदस्य नताशा को UAPA के तहत गिरफ्तार किया था. इनकी गिरफ्तारी दिल्ली हिंसा मामले को लेकर की गई है.

दिल्ली दंगों की साजिश कैसे और किसने रची, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इसकीजांच कर रही है. इससे पहले पुलिस ने नताशा और देवांगना को दिल्ली के मुस्तफाबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन और उसमें हुई हिंसा के मामले के गिरफ्तार किया था.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी दोनों को दिल्ली दंगों के मामले में पहले गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुकी है. आपको बता दें कि इस साल फरवरी के महीने में दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. दिल्ली हिंसा मामले को लेकर अभी जांच जारी है और गिरफ्तारियां भी हो रही हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः जामिया का छात्र आसिफ गिरफ्तार, यूएपीए के तहत कार्रवाई

इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी पिंजरा तोड़ ग्रुप की नताशा और देवांगना को रिमांड में लिया था. इन दोनों पर हिंसा के लिए भड़काने का आरोप है. यूएपीए लगने से इन दोनों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यूएपीए एक बेहद सख्त कानून है. इस कानून को देश की अखंडता और संप्रभुता को खतरा पहुंचाने वाली गतिविधियों और आतंकवाद को रोकने के लिए बनाया गया है.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 78 चार्जशीट दाखिल, दोनों पक्ष से 410 लोग गिरफ्तार

आपको बता दें कि पिंजरा तोड़ कॉलेज की छात्राओं का एक ऐसा संगठन है, जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के नामी कॉलेज की छात्राएं भी शामिल हैं. ये संगठन कॉलेज हॉस्टल के नियमों के खिलाफ जाकर काम करता है और दिल्ली हिंसा में कई बार इस संगठन का नाम सामने आ चुका है.

Advertisement
Advertisement