दिल्ली के शिव विहार में एक स्कूल में हिंसक भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया था. दिल्ली में हिंसा के दौरान उपद्रवी शिव विहार स्थित राजधानी पब्लिक स्कूल में घुस गए थे और जमकर तोड़फोड़ की थी. उपद्रवियों ने स्कूल के सारे रिकॉर्ड को नष्ट कर दिया था. इसके बाद उपद्रवी स्कूल की छत पर चढ़ गए और पूरे इलाके में पेट्रोल बम से हमला किया. हमलावरों ने छत पर जुगाड़ करके सिस्टमेटिक तरीके से टायर का गुलेल बनाया और उसके जरिए आसपास के घरों को निशाना बनाया. उपद्रवियों ने गुलेल से दूर-दूर तक घरों में पेट्रोल बम फेंका और आगजनी को अंजाम दिया.
बताया जा रहा है कि उपद्रवी सोमवार शाम साढ़े चार बजे पत्थरों और बोतलों से भरी बोरियों को लेकर राजधानी पब्लिक स्कूल में गेट फांदकर घुस गए थे. इसके बाद वहां मौजूद मनोज गांठ शख्स को डराया और धमकाया था. साथ ही स्कूल की निगरानी करने वाले मनोज को कमरे में बंद कर दिया था. उपद्रवियों ने मनोज के बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी थी. उपद्रवियों ने स्कूल रिकॉर्ड से लेकर बच्चों के इम्तिहान के प्रश्नपत्र तक को नष्ट कर दिय था. इस स्कूल में पांच मार्च को बच्चों की परीक्षाएं होने वाली थीं.
आपको बता दें कि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में 24 और 25 फरवरी को जमकर हिंसा हुई थी. हिंसक भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया था और दुकानों, घरों व स्कूलों को आग के हवाले कर दिया था. इस हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल समेत 37 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली पुलिस ने हिंसा को लेकर 48 केस दर्ज किए हैं और 106 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इस हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की दो SIT का गठन किया गया है, जिनका नेतृत्व डीसीपी जॉय तिर्की और डीसीपी राजेश देव करेंगे.
ये भी पढ़ें: Coronavirus: चीन के बाहर ईरान में क्यों हो रही हैं कोरोना वायरस से इतनी मौतें?
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2-2 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली हिंसा में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. इस दौरान जब उनसे आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के हिंसा में शामिल होने और कार्रवाई को लेकर सवाल किया गया, तो केजरीवाल ने दो टूक कहा कि हिंसा में शामिल हर शख्स पर कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: चीन के बाद ये देश बना कोरोना वायरस का नया गढ़, दुनिया के लिए बढ़ा खतरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर हिंसा में कोई आम आदमी पार्टी का नेता शामिल रहा है, तो उसको दोगुनी सजा मिलनी चाहिए. अगर मेरे मंत्रिमंडल में शामिल कोई शख्स ने भी हिंसा की है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए और दोगुनी सजा दी जानी चाहिए. इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और लोगों से मिलजुल रहने की अपील की थी.