दिल्ली में हिंसा को भड़काने के आरोप में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम ताहिर हुसैन के घर पहुंची और जांच शुरू की. दिल्ली पुलिस में डीसीपी क्राइम जॉय टिर्की के साथ टीम यहां पर पहुंची. बता दें कि ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या का आरोप दर्ज किया गया है.
शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम ताहिर हुसैन के घर पहुंची और सबूतों की जांच शुरू कर दी. गुरुवार को हिंसा में नाम आने के बाद आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन के पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने हिंसा की जांच को लेकर दो एसआईटी का गठन किया है.
Delhi: A team of Delhi Forensic Science Laboratory collects evidence from municipal councillor Tahir Hussain's factory in Chang Bagh area. Yesterday, Aam Aadmi Party suspended him from its primary membership. #DelhiViolence pic.twitter.com/PQXuB280BI
— ANI (@ANI) February 28, 2020
दिल्ली हिंसा की लाइव अपडेट पढ़ें
ताहिर हुसैन पर खड़े हुए कई सवाल
उत्तर पूर्वी इलाके में हुई हिंसा को बढ़ावा देने, हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर केस दर्ज किया गया है. दिल्ली के दयालपुर थाने में दर्ज किए गए केस के बाद ताहिर हुसैन के खजूरी इलाके में स्थित घर को सील कर दिया गया.
बता दें कि गुरुवार को हिंसा के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान AAP पार्षद ताहिर हुसैन के घर से पेट्रोल बम, पत्थर, गुलेल समेत ऐसे कई सामान मिले थे, जिसका हिंसा फैलाने से संबंध था.
अंकित शर्मा के पिता ने लगाए आरोप
इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की भीड़ के द्वारा की गई हत्या में भी ताहिर हुसैन का नाम आया है. अंकित शर्मा के पिता द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में ताहिर हुसैन पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. एफआईआर में ताहिर हुसैन के घर से हिंसा का सामान बरामद होने की भी बात की गई है.
दिल्ली: अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, चाकू मारकर की गई थी हत्या
ताहिर हुसैन ने आरोपों को बताया गलत
इन सभी आरोपों के बीच ताहिर हुसैन ने इन्हें गलत बताया है. ताहिर हुसैन की ओर से कहा गया कि वह हिंसा के दौरान वहां पर नहीं थे और उससे पहले उन्होंने पुलिस को उनके घर पर हुए हमले की जानकारी दी थी. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ताहिर हुसैन पर हमलावर है और लगातार नेता ट्विटर पर उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं.