दिल्ली की दो बहनों ने बहादुरी दिखाते हुए एक चेन स्नेचर को धर दबोचा. घटना उस वक्त हुई जब दो बहनें स्कूटी से कहीं जा रही थी. तभी बाइक सवार स्नेचर बड़ी बहन का पर्स छिनकर भागने लगे. मगर लड़कियों ने हार नहीं मानी उन्होंने बिना डरे बदमाशों का पीछा किया और आगे जाकर उन्हें धर दबोचा.
घटना पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके की है. जहां दो बहनों की बहादुरी का किस्सा पूरे में सुनाया जा रहा है. दोनों बहन सोनिया और प्रियंका क्रॉस रिवर मॉल घूमने गई थी. मंगलवार की देर रात वे दोनों मॉल से घर जा रही थी.
तभी अचानक से विवेक विहार की लाल बत्ती पर बाइक सवार तीन चेन स्नेचर पीछे बैठी बड़ी बहन के हाथ से पर्स छीनकर भागने लगे. उसी वक्त छोटी बहन ने बाइक सवार बदमाशों के पीछे अपनी स्कूटी लगा दी. और कुछ दूर जाकर अपनी स्कूटी से पीछे से टक्कर मारकर बदमाशों को गिरा दिया.
इसके बाद लड़कियों ने तीनों बदमाशों को मौके पर धरदबोचा. फिर जनता की मदद से उन्हें पकड़कर थाना विवेक विहार के हवाले कर दिया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस और इलाके के लोग ने इन दोनों बहनों की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.