निर्भयाकांड की बरसी के मौके पर देश की राजधानी में लोग निर्भया को श्रद्धांजलि दे रहे थे. मगर दूसरी तरफ एक बार फिर कुछ दरिंदों ने दिल्ली को शर्मसार कर दिया. यहां एक नाबालिग लड़की के साथ पहले बेरहमी से बलात्कार किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई.
मामला बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके का है. आज पूरा देश जहां निर्भया की बरसी पर उसे याद कर रहा था तो वहीं दिल्ली के बाहरी इलाके नरेला में एक और मासूम बच्ची के साथ हुए बलात्कार के मामले ने दिल्ली को शर्मसार कर दिया.
मंगलवार की शाम निर्मला (काल्पनिक नाम) अपने घर से साबुन खरीदने के लिए निकली थी. मगर वह अपनी घर नहीं लौटी. घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला. आधी रात के वक्त घरवाले पुलिस के पास पहुंच गए. नरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
बुधवार की सुबह निर्मला की लाश नरेला स्थित प्रतिभा स्कूल के पीछे झाड़ियों में मिली. मौके पर हालात इस बात की साफ गवाही दे रहे थे कि बच्ची के साथ पहले बलात्कार किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. निर्मला की उम्र महज 13 साल थी.
मौके पर क्राइम टीम और पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए. लाश को शुरूआती जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. हालांकि अभी तक हत्या से पहले बलात्कार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
मगर मौके पर मौजूद चश्मदीदों की मुताबिक लड़की के गुप्तांग से खून बह रहा था. फिर पुलिस के आला अधिकारीयों ने शव को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं. जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि लड़की के साथ बलात्कार की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.