दिल्ली में एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में एक लड़की की मौत हो गई जबकि आरोपी की पत्नी और दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. अभी तक इस हमले की वजह पता नहीं चल पाई है.
मामला साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके का है. जहां नंदकिशोर नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है. उसके परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटी हैं. मंगलवार को अचानक नंदकिशोर ने अपनी पत्नी और दो जवान बेटियों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया.
इस हमले में आरोपी की 22 वर्षीय बेटी कविता की मौत हो गई, जबकि पत्नी और दूसरी बेटी अब एम्स ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया है.
अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने इस तरह का खौफ़नाक कदम क्यों उठाया? पुलिस के मुताबिक आरोपी नंदकिशोर साइकिल रिपेयर करने का काम करता है. वारदात के वक्त उसका बेटा भी घर में मौजूद था. आरोपी का परिवार पिछले 15 सालों से यहीं पर रह रहा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.